पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अफरीदी को बूम-बूम के नाम से भी जाना जाता है. दुनियाभर में अफरीदी के लाखों फैंस हैं. जब तक अफरीदी खेले तब तक उन्होंने अपनी तेज़-तर्रार बल्लेबाज़ी से अपने फैंस का खूब मनोरंजन किया. पाकिस्तान में इमरान खान के बाद अगर किसी ऑलराउंडर को चाहा गया तो वो शायद अफरीदी ही हैं.
अफरीदी न सिर्फ एक तूफानी बल्लेबाज थे, बल्कि वो एक गजब की लेग स्पिनर भी रहे. उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी के साथ-साथ अपनी गेंदबाज़ी से भी पाकिस्तान को कई मैच जिताए. लेकिन इस खिलाड़ी का विवादों से भी पुराना नाता रहा है. अफरीदी कई ऐसे कारनामों को अंजाम दे चुके हैं जिससे उनके देश, उनके फैंस और उनके माता-पिता, परिवार का सिर भी शर्म से झुक गया था.
अफरीदी ने की शर्मनाक हरकत
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का नाम हमेशा विवादों में भी रहा. साल 2000 में अफरीदी का नाम एक ऐसे विवाद से जुड़ा था, जिसके बाद उनके माता-पिता का सिर भी शर्म से झुक गया था. पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी कराची के होटल में लड़कियों के साथ मौजूद थे. कराची के होटल के उस कमरे में शाहिद अफरीदी भी थे.
अफरीदी के अलावा अतीक उज जमान और हसन रजा पर भी ये गंभीर आरोप लगा. इन तीनों ने सफाई दी कि वो उनकी महिला फैंस थी जो कि उनसे ऑटोग्राफ लेने आई थी लेकिन पीसीबी ने अफरीदी, अतीक और हसन रजा की एक नहीं सुनी और तीनों पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. इसके साथ ही पीसीबी ने इन खिलाड़ियों को कुछ समय के लिए टीम से बाहर भी कर दिया.
पाकिस्तान की टीम से निकाले जाने से बड़ी बात ये थी कि शाहिद अफरीदी अपने परिवार से नजरें मिलाने लायक भी नहीं बचे थे. अफरीदी ने महज 20 साल की उम्र में ऐसी गलती कर दी, जिसके बाद उनके माता-पिता और पूरे परिवार का सिर शर्म से झुक चुका था.
विवादों में घिरे अफरीदी
सन 2000 में हुई घटनी की वजह से तो अफरीदी ने खूब सुर्खियां बटोरी ही थी. इसके साथ ही साथ जब तक अफरीदी इंटरनेशनल क्रिकेट खेले तब तक उनकी उम्र को लेकर भी विवाद ही रहा. हालांकि अफरीदी ने बाद में अपनी किताब में इस बात को कबूल किया था कि उनकी उम्र 5 साल ज्यादा है.
अपनी उम्र को लेकर तो अफरीदी हमेशा ही विवादों में रहे. इसके अलावा 21 नवंबर 2005 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में अफरीदी पर पिच के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था. इस कारण उन पर एक टेस्ट और दो वनडे मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया था.
2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज के पांचवे वनडे दौरान अफरीदी गेंद को चबाते हुए पकड़े गए. उनकी इस हरकत को गंभीरता से लेते हुए आईसीसी ने उन पर दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों का बैन लगा दिया.
शाहिद अफरीदी की एके-47 राइफल के साथ तस्वीरों ने भी बड़ा हंगामा मचाया था. मार्च 2012 में अफरीदी एक प्रशंसक को कराची एयरपोर्ट पर पीटते हुए देखे गए. एशिया कप जीत कर लौटने के बाद वे एक फैन से उलझ गए थे, जिसे लेकर बहुत हंगामा मचा.
अश्विन के साथ लड़ाई की खबरों पर हरभजन ने तोड़ी चुप्पी, इसलिए बताया दुनिया का बेस्ट स्पिनर