England Cricket Board: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) में हंगामा जारी है. अब टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टॉम हैरिसन (Tom Harrison) ने मंगलवार को  घोषणा की कि वह अपना पद छोड़ देंगे. टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद इस साल की शुरुआत से पुरुष टीम के टेस्ट कप्तान, मुख्य कोच, क्रिकेट निदेशक और अब सीईओ ने अपने-अपने पद छोड़ दिए हैं. 


हैरिसन पर अपने कार्यकाल के दौरान टेस्ट क्रिकेट की जगह छोटे फॉर्मेट को तरजीह देने का आरोप भी लगा. उनके कार्यकाल के दौरान ही इंग्लैंड में 100 गेंद की टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’ की शुरुआत हुई. ईसीबी ने अपने एक बयान में कहा था कि हैरिसन के आने के बाद उसके राजस्व में तीन गुणा इजाफा हुआ है.


हैरिसन ने अपने बयान में कहा, "पिछले दो साल काफी चुनौतीपूर्ण रहे. लेकिन हम एकजुट होकर महामारी और क्रिकेट के सबसे बड़े वित्तीय संकट से उबरने में सफल रहे. मैंने इस भूमिका में अपना सब कुछ दिया, लेकिन अब इस काम को जारी रखने के लिए नयी ऊर्जा की जरूरत है."


एशेज में हार के बाद मची उथल पुथल


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में इंग्लैंड की बुरी तरह हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट में उथल पुथल जारी है. इसके बाद ही टीम के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने भी अपना पद छोड़ दिया था. इसके बाद निदेशन ने अपना पद छोड़ा और अब मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ने भी इस्तीफा देने की बात कही है. 


IPL के इतिहास में पहली बार स्टंप आउट हुए ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर के भी नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड


Shikhar Dhawan जल्द ही एक्टिंग में रख सकते हैं कदम, जानिए कब रिलीज होगी पहली फिल्म