IND vs SA 3rd Test, Virat Kohli And Rassie van der Dussen: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स ( Newlands) में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले में गहमगहमी बढ़ती जा रही है. तीसरे दिन हुआ डीन एल्गर (Dean Elgar) वाला DRS विवाद अभी ठंडा नहीं हुआ था कि चौथे दिन फिर DRS पर बवाल हुआ. इस बार भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दक्षिण अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ रासी वान डर डुसेन (Rassie van der Dussen) से भिड़ गए.
दरअसल, आज के सातवें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर रासी वान डर डुसेन बीट हुए तो विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने ज़ोरदार अपील की. हालांकि, मैदानी अंपायर ने इस अपील को ठुकरा दिया. इसके बाद पंत के कहने पर कप्तान कोहली ने DRS लिया.
Virat Kohli के स्टम्प माइक पर आकर भड़ास निकालने से भड़के Gautam Gambhir, जमकर लगाई फटकार
DRS में दिखा कि जब गेंद बल्ले के पास थी उसी समय बैट ज़मीन से भी टकरा रहा था. हालांकि, जो आवाज़ आई थी वो बल्ले के ज़मीन से टकराने की लग रही थी. ऐसे में तीसरे अंपायर ने भी डुसेन को आउट नहीं दिया. इस बार फिर कोहली मैदान अंपायर से बहस करने गए, लेकिन वो मज़ाकिया अंदाज़ में थे.
लेकिन इसके कुछ देर बाद विराट कोहली रासी वान डर डुसेन के पास गए और उनसे कुछ बात करने लगे. इस पर रासी वान डर डुसेन ने कहा कि तुम अपने से पांच साल छोटे प्लेयर को स्लेज करते हो. रासी के ये शब्द स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गए.
इससे पहले तीसरे दिन कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान केएल राहुल और ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को LBW आउट नहीं देने के DRS के विवादित फैसले के बाद अंपायरिंग और तकनीक को लेकर स्टम्प माइक पर अपमानजनक टिप्प्णियां की थीं.