आखिरी मुकाबले के लिए मैदान पर उतरे कुक, भारतीय टीम ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड बनाने वाले एलिस्टर कुक द ओवल में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं
इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड बनाने वाले एलिस्टर कुक द ओवल में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पांचवें और अंतिम टेस्ट में भी टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
आखिरी टेस्ट की पहली पारी के लिए मैदान पर उतर रहे कुक को फील्ड पर भारतीय टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. कुक जब ड्रेसिंग रूम से पिच की ओर बढ़ रहे उस वक्त सभी भारतीय खिलाड़ियों दो तरफ बंट गए और उन्हें सम्मान के साथ पिच तक ले गए. कप्तान कोहली ने उन्हें शुभकामनाएं दी.
इससे पहले टीम के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के चीफ सेलेक्टर एंड्र्यू स्ट्रॉस ने आखिरी बार टेस्ट कैप दिया.
Andrew Strauss presents Alastair Cook with his final England cap #ENGvInd pic.twitter.com/mRpikcldY3
— Jonathan Agnew (@Aggerscricket) September 7, 2018
भारत के खिलाफ 2006 में टेस्ट डेब्यू करने वाले कुक अपना आखिरी मुकाबाल भी इसी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं. अपने डेब्यू में ही स्पिनिंग ट्रैक पर शतक लगा कर कुक ने सनसनी मचा दी थी. लगातार 160 टेस्ट खेलने का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले कुक इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक टेस्ट रन और शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
2017 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के बाद अचानक कुक का बल्ला खामोश हो गया और टीम के लिए कई बड़ी पारी नहीं खेल पाए. भारत के खिलाफ सीरीज में भी उनका बल्ला नहीं चला. चौथे टेस्ट के बाद भले ही इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज जीत ली लेकिन इस दौरान वो एक बार भी 30 रन की संख्या को पार नहीं कर पाए.
👏 Cook receives a guard of honour from India's team as he makes his way out onto the pitch at The Oval!
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) September 7, 2018
Thank you, Cookie! 🍪
Follow the fifth Test live on Sky Sports Cricket and Main Event: https://t.co/x5xdV8ROUK #ThankYouChef #PassOnPlastic #EndvInd pic.twitter.com/EGcT2j0IXG