(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी USA ने टीम में दी जगह, जानें क्यों दूसरे देश से खेलेंगे कोरी एंडरसन
USA vs Canada T20I series: अमेरिका ने न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर कोरी एंडरसन को टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है. उन्मुक्त चंद को जगह नहीं मिली है.
USA vs Canada T20I series: यूएसए और कनाडा के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. यूएसए ने हाल ही में इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है. इसमें न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर कोरी एंडरसन को भी जगह मिली है. भारतीय मूल के उनमुक्त चंद को टीम में जगह नहीं दी गई है. एंडरसन पहले न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके हैं और अब वे अमेरिका के लिए खेलेंगे. कोरी एंडरसन अपने देश को छोड़कर किसी और देश के लिए खेलेंगे.
दरअसल कोरी एंडरसन न्यूजीलैंड को छोड़कर अमेरिका में बस गए हैं. इस वजह से उन्हें खेलने की अनुमित मिल गई है. एंडरसन करीब 5 सालों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी मुकाबला नवंबर 2018 में खेला था. इसके बाद वे 2020 में अमेरिका में जाकर बस गए. यहां उन्होंने घरेलू टी20 मुकाबलों में खेलना शुरू किया था. अब अमेरिका की मुख्य टीम का हिस्सा बन गए हैं. एंडरसन ने एक लीग में 28 पारियों में 900 रन बनाए थे. इसकी वजह से वे काफी चर्चा में रहे थे.
कोरी एंडरसन का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 13 टेस्ट मैचों में 683 रन बनाए हैं. इस दौरान 16 विकेट लिए हैं. वे 49 वनडे मैचों में 1109 रन बना चुके हैं. इस दौरान 60 विकेट लिए हैं. एंडरनसन ने 31 टी20 मुकाबलों में 485 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में 14 विकेट ले चुके हैं.
बता दें कि अमेरिका की टीम में कई भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं. टीम की कप्तानी मोनांक पटेल के पास है. गजानंद सिंह, जेसी सिंह और सौरभ नेत्रवलकर को भी टीम में जगह मिली है. उनमुक्त चंद को यूएसए की टीम में जगह नहीं मिल सकी है. उनमुक्त अपने परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा में रह चुके हैं.
यूएसए टीम: मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स (उप कप्तान), कोरी एंडरसन, गजानंद सिंह, जेसी सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, निसर्ग पटेल, स्टीवन टेलर, एंड्रीज़ गौस, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, नोस्टुश केनजिगे, मिलिंद कुमार, नीतीश कुमार, उस्मान रफीक
यह भी पढ़ें : RCB vs KKR: क्या स्टार्क को सता रहा है कोहली का डर? IPL इतिहास में पहली बार होगा सामना