IPL 2022 Auction Update: इंडियन प्रीमियर लीग पर भी कोरोना के भढ़ते मामलों का असर पड़ने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन 10 दिनों के लिए टल सकती है. इससे पहले क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज ने पुष्टि की थी कि मेगा ऑक्शन का आयोजन सात और आठ फरवरी को होगा.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक आईपीएल 2022 की नीलामी की तारीखों का एलान नहीं किया है. हालांकि, क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि नीलामी का आयोजन सात और आठ फरवरी को बेंगलुरू में होगी.


AUS vs ENG 4th Test: तीसरे दिन इंग्लैंड ने किया पलटवार, बेयरस्टो ने जड़ा शतक तो स्टोक्स के बल्ले से भी निकले रन


अहमदाबाद फ्रेंचाइजी से विवाद भी हो सकता है नीलामी टलना का कारण


वहीं एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि नीलामी टलने का कारण अहमदाबाद फ्रेंचाइजी से विवाद है. दरअसल, अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को अभी तक बीसीसीआई की तरफ से ज़रूरी कागज़ात नहीं मिले हैं. बोर्ड अहमदाबाद विवाद को लेकर गंभीर है. 


जानिए अहमदाबाद और बोर्ड के बीच क्या है विवाद


रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद की कंपनी पर कई सट्टेबाजों के साथ कारोबार करने के आरोप हैं. इसीलिए बोर्ड की तरफ से अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को अभी तक टीम अधिग्रहण करने का पत्र नहीं मिला है. हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजी को मामले में क्लीन चिट मिल जाएगी. 


WTC Points Table: दक्षिण अफ्रीका ने अंक तालिका में लगाई लंबी छलांग, टीम इंडिया के करीब पहुंची