पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम के बाद अब पूर्व पाक कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी सचिन तेंदुलकर के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए उन्हें खास संदेश भेजा है. पूर्व दिगग्ज ऑलराउंडर ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि सचिन तेंदुलकर कोरोना से मज़बूत रिकवरी करेंगे. इससे पहले वसीम अकरम ने भी सचिन के जल्द सेहतमंद होने की दुआ की थी.


शाहिद अफरीदी ने सचिन तेंदुलकर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, "लीजेंड तुम्हें जल्द सेहतमंद होने के लिए शुभकामनाएं. इसमें कोई शक नहीं है कि तुम कोरोना से जल्द और मज़बूत रिकवरी करोगे. तुम कम समय के लिए ही हॉस्पिटल में रहो और उससे जल्दी ही स्वस्थ हो."






इससे पहले वसीम अकरम ने सचिन की सेहत की सलामती की दुआ करते हुए उनके डेब्यू मैच को याद किया. अकरम ने लिखा,''जिस अंदाज में आपने उस 16 वर्ष की छोटी उम्र में बड़े-बड़े धुरंधरों के छक्के छुड़ा दिए थे उसी तरह कोविड को भी बाउंड्री पार भेजेंगे और जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगे.''






शुक्रवार को एडमिट हुए थे सचिन 


बता दें कि शुक्रवार को सचिन अस्पताल में एडमिट हुए थे. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी थी. सचिन ने ट्वीट कर बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर वह हॉस्पिटल में एडमिट हुए हैं. वह हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारंटीन कर लिया था और जरूरी प्रोटोकॉल फॉलो कर रहे थे.


सचिन ने ट्वीट कर कहा, "डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं. मैं जल्द ही अस्पताल से ठीक होकर लौट आऊंगा. आप सभी लोग मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं."


सचिन के बाद तीन और खिलाड़ियों को हुआ था कोरोना


बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में वर्ल्ड रोड सेफ्टी टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था. उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके साथ इस सीरीज में खेले तीन और पूर्व क्रिकेटरों को कोरोना हो गया था. वे सभी अभी होम क्वारंटीन हैं. इसमें यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ और इरफान पठान शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- 


केविन पीटरसन ने IPL को बताया सबसे बड़ा शो, कहा- इसके बीच इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं होना चाहिए