कोलकाता: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पश्चिम बंगाल के खेल राज्य मंत्री लक्ष्मीरतन शुक्ला की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. शुक्ला की पत्नी सान्याल शुक्ला पश्चिम बंगाल सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट में डिप्टी सेक्रेटरी हैं. शनिवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.


लक्ष्मीरतन शुक्ला ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में है कि पत्नी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे परिवार में अपने आप को होम क्वारंटाइन कर लिया है.


सैलरी और पेंशन को कर चुके हैं दान


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अप्रैल में जब भारत में कोरोना के मामलें बढ़ रहे थे, तो इस पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने गरीबों को मदद देने के लिए अपनी तीन महीनों की सैलरी और बीसीसीआई से मिलने वाली पेंशन को दान में देने का फैसला किया था. उन्होंने ये पैसा मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दिया था.


पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या 27 हजार के पार


गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में जानलेवा कोरोना वायरस से स्थिति भयावह बनी हुई है. शुक्रवार को बीते एक दिन में यहां कोरोना के 1,198 नए मामले सामने आए थे. इसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 27 हजार 109 पहुंच गई. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 1,088 पहुंच गया.


यह भी पढ़ें- 


टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वसीम जाफर बोले- पृथ्वी शॉ में है सहवाग जैसी काबिलियत


Exclusive: कोरोना वायरस के बीच दिल्ली में गोल्फ खेलते हुए नज़र आए कपिल देव और मुरली कार्तिक