Pooja Vastrekar: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, पिछले दिनों ऑलराउंडर पूजा वस्त्रेकर (Pooja Vastrekar) की कोरोना वायरस (Corona Virus) रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन अब वह 3 अगस्त को बारबाडोस के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगी. बहरहाल, भारतीय महिला टीम फिलहाल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में खेल रही है. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली भारतीय टीम को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.


सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो


जब भारतीय टीम कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए रवाना होने वाली थी, उससे ठीक पहले बैंगलौर में ऑलराउंडर पूजा वस्त्रेकर की कोरोना वायरस रिपोर्ट पाजिटिव आई थी. हालांकि, भारतीय महिला खिलाड़ी मेघना की कोरोना वायरस रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में वह भारतीय टीम का हिस्सा थीं. वहीं, वस्त्रेकर को टेस्ट निगेटिव आने के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ा. वस्त्राकर ने रविवार सुबह अपने सामान के साथ हवाई अड्डे पर सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा "आखिरकार मैं इंग्लैंड जा रही हूं." 


पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मैच जारी


दरअसल, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को गोल्ड मेडल (Gold Medal) का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, आज भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में हैं. किसी भी टीम के लिए एक जीत पदक के दौर में जगह बनाने की उनकी उम्मीद को जिंदा रखेगी, जबकि हार दोनों टीमों को टूर्नामेंट से बाहर कर देगी.


ये भी पढ़ें-


IND W vs PAK W Score Live: पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, मेघना सिंह ने इरम जावेद को किया चलता


T20 World Cup टीम को लेकर पूर्व क्रिकेटर बोले- ऐ चेतन अब करेक्ट टीम सिलेक्ट करना...