Coronavrirus: वार्नर-फिंच के निशाने पर ऑस्ट्रेलियाई सरकार, कोरोनावायरस को लेकर उठाए गंभीर सवाल
Coronavrirus: कोरोनावायरस को लेकर रविवार को ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने नई नीति का एलान किया है. यह नीति सवालों के घेरे में आ गई है.
Coronavirus: आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच और डेविड वार्नर ने देश में कोरोनावायरस के खतरों से निटपने के लिए सरकार की नई नीति को निशाने पर लिया है. रविवार को ऑस्ट्रेलिया की पीएम स्कॉट मोरिसन ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए नई नीति का एलान किया था. स्कॉट मोरिसन ने घोषणा की है कि रविवार के बाद से जो भी लोग बाहर से आए हैं, उन्हें 14 दिनों तक अलग थलग (सेल्फ आइसोलेशन मे )रखा जाएगा.
नई नीति के एलान के बाद ही ऑस्ट्रेलियाई पीएम सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए. सरकार की इस सवाल पर एक पत्रकार ने ट्विटर पर लिखा, "सरकार को कैसे पता है कि बाहर से आने वाले लोगें को वास्तव में अलग थलग रखना चाहिए."
फिंच ने पत्रकार के इस कमेंट पर रीट्वीट करते हुए लिखा, "सही बात है." फिंच को इस मुहिम में अपने साथी बल्लेबाज डेविड वार्नर का साथ भी मिला है.
वार्नर ने फिंच का साथ देते हुए लिखा, "और उनका क्या जो एयरपोर्ट से अपने स्थान तक जाने के लिए उबर, टैक्सी, बस और ट्रेन लेते हैं."
आस्ट्रेलिया में कोरानावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने शेफील्ड शील्ड सहित कई घरेलू टूर्नामेंटों को स्थगित कर दिया है. इसके अलाव ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को भी रद्द कर दिया था. इतना ही नहीं महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरा भी रद्द किया है.
Coronavirus: पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज टली, PSL को लेकर हुआ यह फैसला