Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से एक और क्रिकेट सीरीज प्रभावित हो गई है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और आयरलैंड ने दोनों देशों के बीच होने वाली सीरीज को सहमति से टालने का फैसला किया है. बांग्लादेश और आयरलैंड को इंग्लैंड में तीन वनडे और चार ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच की सीरीज खेलनी थी. इस सीरीज की शुरुआत 14 मई से होनी थी.


आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा, ''कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दोनों देशों की सरकार की सलाह का पालन करते हुए सीरीज को टालने का फैसला किया गया है. खिलाड़ी, कोच, फैंस का ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता है. हम आगे आने वाले समय में सभी बातों को ध्यान में रखकर ही कोई फैसला लेंगे.''



बोर्ड ने आगे कहा, ''पब्लिक हेल्थ का ध्यान रखते हुए ही भविष्य में कदम उठाए जाएंगे. घरेलू टूर्नामेंट भी अभी टालने का फैसला किया गया है. आगे की अपडेट दी जाती रहेंगी.'' दोनों देशों ने सीरीज की नई तारीखों का एलान नहीं किया है.


बीसीबी ने घर से काम का आदेश दिया


कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दिया है. बोर्ड ने कहा है कि हमारे कर्मचारी अगले आदेश तक घर से ही काम करेंगे.


आयरलैंड-जिम्बॉब्वे की सीरीज भी हो चुकी है रद्द


आयरलैंड ने इसस पहले जिम्बॉब्वे के खिलाफ भी सीरीज रद्द करने का फैसला किया था. आयरलैंड ने जिम्बॉब्वे दौरे के लिए भी अभी नई तारीखों का एलान नहीं किया गया.


Coronavirus: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सभी घरेलू टूर्नामेंट रद्द किए, नई तारीखों का भी किया एलान