Coronavirus: कोरोना वायरस के कहर की वजह से पूरी दुनिया थम गई है. चूंकि कोरोना वायरस का अब तक कोई ईलाज नहीं है इसलिए लोग खुद को घरों में कैद करके इससे बचने की कोशिश कर रहे हैं. इंग्लैंड के आलराउंड बेन स्टोक्स ने कोरोनावायरस को रोकने के लिए घर में रह रहे लोगों को कुछ टिप्स दिए हैं. इस टिप्स में उन्होंने अपने पूरे दिन का कार्यक्रम भी लोगों से शेयर किया है.


स्टोक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पूरे दिन की गतिविधियां पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि क्वारेंटाइन के दौरान घर पर वह पूरे दिन क्या-क्या करते हैं और दूसरे लोगों से भी ऐसा ही करने की उम्मीद रखते है. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, "ऐसे में जब बच्चों के स्कूल बंद है तो ये चीजें किसी भी माता-पिता को इस मुश्किल समय में बहुत काम आ सकता है ताकि वे घर में सहज महसूस करें."



इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोरोनावायरस के खतरों को देखते हुए पिछले सप्ताह ही घोषणा की थी कि 28 मई तक देश में कोई भी पेशेवर क्रिकेट नहीं खेली जाएगी.


इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 19 मार्च से श्रीलंका में खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज को भी रद्द करने का फैसला किया था. कोरोना वायरस की वजह से श्रीलंका पहुंचे हुए इंग्लैंड के खिलाड़ी काफी डरे हुए थे. खिलाड़ियों की स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें वापस अपने देश बुलाने का फैसला किया था.


रोहित शर्मा बेटी को सिखा रहे हैं क्रिकेट, इंस्टाग्राम पर शेयर किया ये वीडियो