VIDEO: कोविड-19 मेडिकल स्टाफ के समर्थन में डेविड वॉर्नर ने शेव किया अपना सिर, कोहली को दिया चैलेंज
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.इस वीडियो में वह अपना सिर शेव करते नजर आ रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर सभी हैरान कर दिया. इस वीडियो में वॉर्नर खुद अपना सिर शेव करते नजर आए. वॉर्नर ने कोरोना वायरस संक्रमण के समय लोगों की जान बचा रहे मेडिकल स्टाफ के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए अपना सिर शेव करने का फैसला किया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो रहा है और लोग वॉर्नर के इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
अपना सिर शेव करने के बाद वॉर्नर ने अपने साथी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी ऐसा करने का चैलेंज दिया. डेविड वॉर्नर ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''COVID के खिलाफ फ्रंड लाइन में खड़े होकर जो लोग हमारे लिए काम कर रहे हैं, उनके समर्थन के लिए मुझे सिर शेव करने के लिए नॉमिनेट किया गया था. मुझे याद आता है कि पिछली बार जब मैंने ऐसा किया था तो मेरा डेब्यू था. आपको यह पसंद आया या नहीं.'??
डेविड वॉर्नर ने इस चैलेंज को पूरा करने के लिए विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो बर्न्स, ट्रेविस स्मिथ, पियर्स मोर्गन, पैट कमिंस, एडम ज़म्पा और मार्कस स्टोइनिस को भी नॉमिनेट किया है. वॉर्नर के इस वीडियो को अब तक लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं और कमेंट कर उनके नए लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के कारण अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया भर में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें:
जावेद मियांदाद ने युवा क्रिकेटर्स को लताड़ा, कहा- इतनी ही हेयरस्टाइल की चिंता है तो जाओ फिल्में करो
Coronavirus: रोहित शर्मा ने डोनेट किए 80 लाख रूपये, कहा- वापस देश को उसके पांव पर खड़ा करना है