Coronavirus: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है. बीसीसीआई ने तत्काल प्रभाव से सभी घरेलू टूर्नामेंट को रद्द करने का फैसला किया है. बीसीसीआई के इस फैसले के बाद ईरानी ट्रॉफी, सनियर महिला वनडे नॉक आउट, विजी ट्रॉफी, महिला अंडर 19 नॉक आउट, महिला अंडर 19 T-20 लीग पर रोक लग गई है.


बीसीसीआई ने शनिवार को इन सभी टूर्नामेंट पर रोक लगाने का फैसला किया है. बीसीसीआई के अगले नोटिस तक इनमें से किसी भी टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया जाएगा. शुक्रवार को बीसीसीआई ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के बाकी दो मैचों को भी कोरोना वायरस के चलते रद्द कर दिया था.


बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा है कि इन सभी टूर्नामेंट्स पर अगले नोटिस तक रोक लगाई गई है. बीसीसीआई ने यह एलान शनिवार को मुंबई में इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद किया.


बीसीसीआई ने शनिवार को आईपीएल टीम के मालिकों के साथ भी मीटिंग की है. बीसीसीआई ने आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के बाद बयान जारी कर कहा है कि वह खिलाड़ियों, दर्शकों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए ही नए सीजन को लेकर कोई फैसला करेगी.


आईपीएल की तारीखें आगे बढ़ीं


शुक्रवार को कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल के आयोजन को भी टालने का फैसला किया. आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन पहले 29 मार्च से 24 मई के बीच होना था. लेकिन नए एलान के बाद टूर्नामेंट की शुरुआत 15 अप्रैल से होगी. हालांकि बीसीसीआई ने साफ किया है कि स्थिति के हिसाब से अभी और भी बदलाव हो सकते हैं.


IPL 2020: गर्वनिंग काउंसिल की मीटिंग में सात मुद्दों पर हुई चर्चा, मैचों में कटौती हो सकती है