कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बड़े फैसले लिए हैं. इंग्लैंड ने जून में वेस्टइंडीज के साथ होने वाली सीरीज को टाल दिया है. इसके साथ ही इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एलान किया है देश में एक जुलाई तक प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं होगा. इससे पहले ईसीबी ने प्रोफेशनल क्रिकेट पर 28 मई तक रोक लगाई थी.


ईसीबी के 1 जुलाई तक क्रिकेट पर रोक लगाने के फैसले की वजह से जून में वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज अपने आप टल गई है. हालांकि ईसीबी इस सीरीज को सितंबर तक करवाने के लिए नया प्लान बनाने की कोशिश कर रहा है. ईसीबी चीफ ने साफ किया है कि मौजूदा हालात में इंग्लैंड में क्रिकेट के मैच नहीं हो सकते हैं.


ईसीबी चीफ टॉम ने कहा, ''इंग्लिश सीजन में अभी क्रिकेट नहीं खेला जा सकता है. हमें क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए सरकार की गाइडलाइन्स का इंतजार करना होगा.'' हालांकि ईसीबी ने उम्मीद जताई है कि इस सीजन में वह क्रिकेट का दोबारा आयोजन करवाने में कामयाब रहेगा.


ईसीबी चीफ का मानना है कि जब तक पूरी तरह से स्वास्थ्य को लेकर सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो जाती है, तब तक क्रिकेट का आयोजन नहीं हो सकता है. टॉम ने कहा, ''दूसरे खेलों की तरह हमारे सामने भी यह चुनौती है कि किस तरह से लोगों के स्वास्थ्य के मद्देनज़र कदम उठाए जाएं.''


इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले की वजह से काउंटी क्रिकेट के अलावा इस साल होने वाले नई क्रिकेट लीग पर भी असर पड़ेगा. ईसीबी ने हालांकि अभी तक लीग को रद्द करने का फैसला नहीं किया है.


क्रिकेट के साथ-साथ फुटबॉल के मैदान पर भी सुपरहिट रहे ये खिलाड़ी