Coronavirus Entry in IPL 2021: आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद टीम के छह सदस्यों को आइसोलेशन में भेज दिया गया. 


संयुक्त अरब अमीरात में क्रिकेटर कड़े बायो बबल में हैं और सभी तरह के एहतियात बरत रहे हैं. हालांकि, आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में कोरोना का मामला सामने आने से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) चिंतित है. 


बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा, "नहीं पता यह कैसे हुआ. खिलाड़ी यहां कड़े बायो बबल में हैं और हमने उन्हें अब ज्यादा एहतियात बरतने के लिए कहा है. हम उम्मीद करते हैं कि और कोई मामला सामने नहीं आए, जिससे टूर्नामेंट प्रभावित हो. हम चिंतित हैं, लेकिन फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है. अच्छे की उम्मीद करते हैं."


यह पूछे जाने पर कि क्या स्टेडियम के अंदर दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी देना सही फैसला था. अधिकारी ने कहा, "सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को अपना पहला मैच खेला और नटराजन इससे पहले पॉजिटिव पाए गए. पूरी टीम कड़े बबल में थी."


नटराजन के साथ ही उनके करीब में आए छह लोगों को आइसोलेट किया गया है. इनमें ऑलराउंडर विजय शंकर भी शामिल हैं. हालांकि, अन्य खिलाड़ियों के टेस्ट निगेटिव आने पर बीसीसीआई ने मैच का कराने का फैसला किया था.


कोरोना की एंट्री के कारण पहला हाफ हुआ था स्थगित


बता दें कि आईपीएल 2021की शुरुआत इसी साल अप्रैल में भारत में हुई थी. लेकिन कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. अब 19 सितंबर से एक बार फिर इस लीग की शुरुआत हुई है, जिसे आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ कहा जा रहा है.