Coronavirus: यूसुफ और इरफान पठान ने दान किये 4000 मास्क
भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और उनके भाई यूसुफ ने तेजी से फैल रहे COVID-19 महामारी के बीच जरूरतमंदों को 4,000 मास्क दान किए.
वडोदरा: पूर्व भारतीय क्रिकेट इरफान पठान और उनके भाई यूसुफ पठान ने कोविड-19 महामारी का सामना करने के लिए मानवीय आधार पर 4000 मास्क दान किये हैं.
भारत के लिए 29 टेस्ट और 120 एकदिवसीय खेलने वाले इरफान ने यूसुफ को टैग करते हुए ट्वीट किया, ''समाज के लिए अपना योगदान कर रहे है. जो भी लोग ऐसा कर सकते हैं कृपया आगे बढ़ें और एक दूसरे की मदद करें लेकिन भीड़ इकट्ठा ना होने दे. यह एक छोटी सी शुरुआत है उम्मीद है कि हम और अधिक मदद करते रहेंगे.''
इरफान ने इसके साथ ही एक वीडियो संदेश में कहा कि उन्होंने और उनके भाई ने महमूद खान पठान चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर मास्क खरीदे. इस ट्रस्ट का संचालन उनके पिता करते है. उन्होंने बताया कि इन मास्क को वडोदरा स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है जो इन्हें जरूरतमंदों को बांटेगा.
ये भी पढ़े:
सुरेश रैना के घर आईं खुशियां, प्रियंका रैना ने बेबी ब्वॉय को जन्म दिया
रोहित शर्मा बेटी को सिखा रहे हैं क्रिकेट, इंस्टाग्राम पर शेयर किया ये वीडियो