Coronavirus: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी आगे आए हैं. अफरीदी ने पाकिस्तान में लोगों को जरूरी चीजें मुहैया करवाकर मदद की है. इसके लिए उनकी प्रशंसा हो रही है और प्रशंसा करने वालों में भारत के पूर्व स्टार आफ स्पिनर हरभजन सिंह भी शामिल हैं.


अफरीदी ने टिवटर पर लिखा, "जरूरतमंद लोगों को कीटनाशक साबुन, सामान, खाना और कोरोना वायरस को रोकने के लिए अपनाए जाने वाले तरीकों के बारे में एक शीट देने का आज तीसरा दिन था. साथ ही लोगों को घर पर रहने की सलाह दी. सब साथ मिलकर काम करें और दूसरों की मदद भी करें."



अफरीदी की इस पोस्ट ने हरभजन का दिल जीत लिया और भज्जी ने इसके लिए पाकिस्तानी आलराउंडर की जमकर तारीफ की. हरभजन ने लिखा, " मानवता के लिए बहुत अच्छा काम, शाहिद अफरीदी. ईश्वर हम सब पर कृपा करे. आपको और शक्ति मिले. दुनिया की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं."



अफरीदी ने अपनी तारीफ पर हरभजन का शुक्रिया अदा किया. अफरीदी ने कहा, "मानवता से बढ़कर कुछ भी नहीं है. इस शब्द के लिए शुक्रिया भज्जी. विश्व को इस समय एकजुट होने की जरूरत है. गरीब लोगों की मदद करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है ताकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा सके."


गांगुली भी मदद के लिए आगे आए


बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. सौरव गांगुली ने जरूरतमंद लोगों में 50 लाख रुपये के चावल बांटने का एलान किया है. मेसी और रोनाल्डो भी आगे आए हैं.


Coronavirus के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए आगे आए सौरव गांगुली, 50 लाख रुपये दान दिए