Coronavirus: कोरोना वायरस के खतरे की वजह से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को स्थगित कर दिया गया है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा जैसे कई दिग्गजों की मौजूदगी में हो रही थी. सरकार ने पहले इस बीमारी के चलते किसी भी खेल आयोजन को जनता के बीच कराए जाने पर रोक लगा दी थी. ऐसे में इस टूर्नामेंट के आयोजकों ने पहले बाकी बचे मैचों को डी. वाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित कराने का फैसला किया था.


हालांकि अब सीरीज के आयोजकों ने लीग को स्थागित करने का फैसला किया है. एक बयान में आयोजकों ने कहा है कि सीरीज के बाकी बचे सात मैच अब तब होंगे, जब इन मैचों को जनता के बीच में कराए जाने लायक स्थिति होगी.


इस बारे में सचिन ने कहा कि इस माहौल में टूर्नामेंट को स्थागित करना सही फैसला है. उन्होंने कहा, "रोड सेफ्टी को लेकर जो सीरीज खेली जा रही है उसका स्थागित होना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन यह सही कदम है. हम सभी उम्मीद करते हैं कि कोरोनोवायरस को रोका जाएगा."


दूसरे टूर्नामेंट पर भी पड़ रहा है असर


कोरोनावायरस के वजह से ना सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी क्रिकेट प्रभावित हो रही है. इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज के बाकी मुकाबले मैदान पर बिना दर्शकों की मौजूदगी के ही खेले जाएंगे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन भी बंद दरवाजों में हो रही है. ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने कोरोना वायरस की वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे को टालने का फैसला किया है.


IPL 2020: कोरोना की वजह से दिल्ली सरकार का एलान- राज्य में नहीं होंगे आईपीएल के मैच


Coronavirus: महाराष्ट्र सरकार का एलान- राज्य में नहीं बिकेंगे IPL मैचों के टिकट