(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
EXCLUSIVE : इन 8 विकल्प के आधार पर हो सकता IPL 2020 का आयोजन
Coronavirus: शनिवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों और फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच बैठक हुई. इस बैठक के दौरान आईपीएल के भविष्य को लेकर कई विकल्प पर चर्चा की गई.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप का असर खेलों पर भी दिखाई दे रहा है. इस बीच बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिकों के साथ बोर्ड के मुख्यालय में बैठक की. इस बैठक पर पूरी दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की नजरें बनी हुई थी. बैठक के दौरान कई विकल्प पर विचार किया गया. अब खबर सामने आई है कि बीसीसीआई IPL 2020 की शुरुआत के लिए 1 मई तक इंतजार करने के लिए तैयार है. साथ ही वह 8 विकल्प पर विचार कर रहे हैं.
हालांकि BCCI ने साफ कर दिया है कि लीग के भविष्य को लेकर जो भी निर्णय लिया जाएगा वह Coronavirus के चलते जन स्वास्थ को ध्यान में रखकर लिया जाएगा. पहले ही देशभर में जारी कोरोना वायरस के कारण 29 मार्च से शुरू होने वाली आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि महीने के अंत तक इंतजार करने से यह समझने में मदद मिलेगी कि आगे क्या किया सकता है और क्या विदेशी खिलाड़ियों को यहां लाया जा सकता है. कुछ विकल्पों पर चर्चा की गई है लेकिन हम महीने के अंत में इस पर कोई निर्णय लेंगे. अगर स्थिति में सुधार होता है तो BCCI सरकार से मदद के लिए कह सकता है ताकि विदेशी खिलाड़ी यहां आ सकें.
वहीं BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगमी सीजन छोटा होगा. बैठक के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ''आईपीएल का 13वां सीजन छोटा होगा क्योंकि यह पहले ही 15 दिन की देरी से शुरू हो रहा है.'' हालांकि सौरव गांगुली ने यह भी कहा है कि अभी यह नहीं बताया जा सकता है आईपीएल का सीजन कितना छोटा होगा और कितने मैचों की कटौती की जाएगी. तो चलिए जानते हैं विस्तार से उन विकल्पों के बारे में जिस पर चर्चा हुई.
विकल्प 1 सीजन तिथियां - 16 अप्रैल से 31 मई तक सीजन दिन - 46 मैच-60 दोपहर के समय मैच की संख्या -17 लीग मैच पर टीम- 14 प्ले ऑफ मैच - 4 स्थान - खाली स्टेडियम * (5 से 6 स्टेडियम)
विकल्प 2 सीजन तिथियां-20 अप्रैल से 31 मई तक सीजन दिन-42 मैच-60 दोपहर के समय मैचों की संख्या- 21 लीग मैच प्रति टीम-14 प्ले ऑफ मैच-4 स्थान-खाली स्टेडियम * (5 से 6 स्टेडियम)
विकल्प 3 सीजन तिथियां - 20 अप्रैल से 31 मई तक सीजन दिन-42 मैच-44 दोपहर के समय मैचों की संख्या-5 लीग मैच प्रति टीम-10 प्ले ऑफ मैच-4 वेन्यू- खाली स्टेडियम * 5 से 6 स्टेडियम
विकल्प 4 सीजन तिथियां-25 अप्रैल से मई 31 तक सीजन दिन-37 मैच-44 दोपहर के समय मैचों की संख्या-10 लीग मैच प्रति टीम-10 प्ले ऑफ मैच-4 स्थान-खाली स्टेडियम * 5 से 6 स्टेडियम
विकल्प 5 सीजन तिथियां-20 अप्रैल से 24 मई तक सीज़न दिन-35 मैच-44 दोपहर के समय मैचों की संख्या-12 लीग मैच प्रति टीम-10 प्ले ऑफ मैच-4 स्थान-खाली स्टेडियम * 5 से 6 स्टेडियम
विकल्प 6 सीजन तिथियां-20 अप्रैल से 24 मई तक सीजन दिन-35 मैच-32 दोपहर के समय मैच-00 लीग मैच प्रति टीम-7 प्ले ऑफ मैच-4 स्थान-खाली स्टेडियम * 5 से 6 स्टेडियम
विकल्प 7 सीजन तिथियां-25 अप्रैल से 24 मई तक सीजन दिन - 30 मैच-32 दोपहर के समय मैच-7 लीग मैच प्रति टीम - 7 प्ले ऑफ मैच-4 स्थान - खाली स्टेडियम * 5 से 6 स्टेडियम
विकल्प 8 सीजन तिथियां - 1 मई से 31 मई तक सीज़न दिन - 31 मैच- 32 दोपहर के समय मैच-6 लीग मैच प्रति टीम-7 प्ले ऑफ मैच-4 स्थान - खाली स्टेडियम * 5 से 6 स्टेडियम
ये भी पढ़ें:
Coronavirus: BCCI चीफ सौरव गांगुली ने कहा- छोटा होगा IPL का 13वां सीजन