इशांत शर्मा ने अपने साथी खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को फॉलो करते हुए खुद को सबसे अलग करने का फैसला किया. इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए इशांत शर्मा ने लिखा, ''मयंक अग्रवाल को फॉलो करते हुए मैं खुद को सबसे अलग कर रहा हूं. आप भी ऐसा करें और कोरोनावायरस से बचें.''
इससे पहले टेस्ट में टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल ने कोरोनावायरस से बचने के लिए खुद को सबसे अलग करने का फैसला किया. मयंक अग्रवाल ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ''ये खुद को अलग रखने का वक्त है. हमें ऐसे में खुद के साथ ही समय गुजारना चाहिए.''
अब तक तीन लोगों की जान गई
बता दें कि पिछले दो हफ्ते में कोरोनावायरस का कहर भारत में दस्तक दे चुका है. भारत में कोरोनावायरस के अब तक 125 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. अब तक इंडिया में तीन लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है.
कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने ना सिर्फ सभी घरेलू टूर्नामेंट रद्द कर दिए हैं, बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग की तारीखों को भी आगे बढ़ाया है.
IPL 2020: कोरोनावायरस की वजह से सभी टीमों ने रद्द किए प्रैक्टिस सेशन