Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त पूरी दुनिया में ज्यादातर संस्थाएं अपने कर्मचारियों से घर से काम करवा रही हैं. इटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भी अपने कर्मचारियों से घर से काम करवाने की योजना बनाई है. आईसीसी ने साफ कर दिया है अब उसके अधिकतर कर्मचारी घर से ही काम कर रहे हैं.
कोरोना वायरस की वजह से बहुत सारी क्रिकेट सीरीज रद्द की जा चुकी हैं. ऐसे में अध्यक्ष शशांक मनोहर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी के अलावा आईसीसी के शीर्ष अधिकारियों प्रभावित होने वाले क्रिकेट कैलेंडर को लेकर वीडियो कांफ्रेंस करने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि इस योजना के लिए कोई समय नहीं तय किया है.
किसी क्रिकेट सीरीज का आयोजन नहीं हो रहा है
आईसीसी एक प्रवक्ता ने कहा, ''दुनिया के बाकी हिस्सों की तरह आईसीसी भी अधिकारियों के दिशानिर्देशों का पालन कर रहा है और अब हमारे ज्यादातर कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं. हमारी प्राथमिकता कर्मचारियों के काम को प्रभावित किये बिना स्वास्थ्य की रक्षा करना है. हमारी टीम के पास घर से काम करने की क्षमता है जिससे हम अपने कर्मचारियों, उनके परिवारों और व्यापक समुदायों को सुरक्षित रखते हुए पूरी तरह से काम कर सकते हैं.''
इससे पहले बीसीसीआई, बीसीबी, पीसीबी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया समेत तमाम बड़े क्रिकेट बोर्ड अपने कर्मचारियों को घर से काम की इजाजत दे चुके हैं. इस वक्त पूरी दुनिया में कहीं भी किसी क्रिकेट सीरीज का आयोजन नहीं हो रहा है.
शिखर धवन का अनोखा अंदाज, बताया कैसे कोरोना वायरस को मात देकर फैलेगी खुशियां
Olympic संघ को इस देश ने दिया कड़ा संदेश, खेलों में खिलाड़ी नहीं भेजने का फैसला किया