Coronavirus: श्रेयश अय्यर बने 'जादूगर', ऐसे कर रहे हैं फैंस का एंटरटेनमेंट
Coronavirus: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी क्रिकेटर्स ने भी अपने आप को घरों में कैद कर लिया. हालांकि अय्यर ने फैंस का मनोरंजन करने का नया तरीका निकाला है.
Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त पूरी दुनिया में क्रिकेट समेत तमाम खेल थम गए हैं. बाकी आम लोगों की तरह खिलाड़ी भी इस वक्त मैदान से दूरी बनाए हुए हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर अपने घर में समय व्यतीत कर रहे हैं और कुछ जादू सीख रहे हैं ताकि अपने फैंस का मनोरंजन कर सकें.
बीसीसीआई ने शनिवार को एक 91 सेकेंड का वीडियो ट्वीट किया जिसमें अय्यर अपना बहन नताशा के साथ ताश के पत्तों से जादू कर रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "ऐसे में जब हम घरों में बंद हैं तो हमारे जादूगर श्रेयस अय्यर पर भरोसा करिए कि वह आपको मनोरंजित करेंगे."
क्रिकेट प्रतियोगिताओं के स्थगित होने के दौरान अय्यर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इससे पहले भी अय्यर का एक वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में अय्यर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ मस्ती कर रहे थे.
भारत में हर दिन बढ़ रहा है कोरोना वायरस का कहर
भारत में कोरोनवायरस के अभी तक कुल 280 मामले सामने आए हैं. वहीं चार लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा बैठे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का बनाए रखने की बात कही.
T-20 वर्ल्ड कप में हो सकता है बड़ा बदलाव, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया करेगा ये मांग