नई दिल्ली: जून 4 से इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल सकती है. लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए ये नामुमकिन लग रहा है कि शायद ही इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेल सकती है. लेकिन अब वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड बोर्ड के सामने ये प्रस्ताव रखा है कि वो टेस्ट सीरीज का आयोजन वेस्टइंडीज में कर सकते हैं.
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट वेस्टइंडीज और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) हालिया दिनों में इसे लेकर चर्चा कर रही है. इस चर्चा में विकल्प सीरीज को विंडीज में आयोजित करने का भी है. सीडब्ल्यूआई ने हालांकि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने का भी प्रस्ताव रखा है जो 30 जुलाई से शुरू होनी है.
सीडब्ल्यूआई के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, "मैंने कुछ दिन पहले टॉम हैरिसन से बात की है. हमने ईसीबी सीईओ को आश्वस्त किया है कि हम जितना हो सकता है मदद करने को तैयार हैं." उन्होंने कहा, "हां, हमने कैरिबिया में सीरीज की मेजबानी करने का प्रस्ताव रखा है. ईसीबी अपने सभी वाणिज्य और प्रसारण अधिकारी अपने पास ही रख सकती है."
इंग्लैंड में अभी तक कोरोनावायरस के 2,000 मामले सामने आ चुके हैं.