Coronavirus: कोरोना वायरस के मार्च में इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की सीरीज को बीच में ही रद्द कर दिया गया था. हालांकि सीरीज रद्द होने के बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए राहत की खबर है. स्वदेश लौटने वाले सभी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों में कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं पाया गया. इतना ही नहीं इनमें से जिनका परीक्षण किया गया वह भी नेगेटिव रहा. टीम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शुएब मांजरा ने यह जानकारी दी.


दक्षिण अफ्रीकी टीम 18 मार्च को स्वदेश लौट गयी थी और इसके बाद उन्हें अलग थलग रहने के लिये कहा गया था. उन्होंने गुरुवार को यह अवधि पूरी कर दी लेकिन वे अपने अन्य देशवासियों की तरह अगले दो सप्ताह तक लॉकडाउन में रहेंगे.


मांजरा ने कहा, ''किसी भी खिलाड़ी में कोई लक्षण नहीं पाया गया और जिन खिलाड़ियों ने परीक्षण करवाया था उसका परिणाम भी नेगेटिव आया.''


बिना खेले ही वापस लौटी थी टीम


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 12 मार्च को हुई थी. लेकिन 12 मार्च को धर्मशाला में होने वाला पहला वनडे बारिश की वजह से रद्द हो गया था. इसके बाद बाकी दोनों मैचों बंद दरवाजे में करवाने का फैसला किया गया.


लेकिन 13 मार्च को कोरोना वायरस के ज्यादा मामले सामने आने की वजह से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज को रद्द कर दिया गया. अब दोनों देशों के बीच यह सीरीज दोबारा कब होगी इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है.


ABP EXCLUSIVE: सचिन-सौरव ने पीएम को दिलाया भरोसा- देश के लिए कुछ भी करने को तैयार