मुंबई : चीन से शुरू हुआ कोरोना का कहर अब दुनिया भर में पैर पसार चुका है. कोरोना के कारण दुनिया के अलग-अलग शहरों में बड़े इवेंट्स रद्द हो गए. एनबीए जैसे बड़े इवेंट्स के अलावा जेनेवा ऑटो शो और तमाम टेक इवेंट्स कोरोना के भेंट चढ़ गए.


भारत में खेली जा रही साउथ अफ्रीका के साथ क्रिकेट सीरिज में मैच बिना दर्शकों के होंगे. वहीं आईपीएल पर संकट के बादल छाए हुए हैं. इसी बीच बड़ी खबर यह है कि Road Safety World Series भी कोरोना के कारण रद्द कर दी गई है. स्थिति सामान्य होने पर इसको दोबारा शुरू किया जाएगा और नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा।


महाराष्ट्र में कोरोना के 10 मामले सामने आने के बाद लिया फैसला


महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 10 मामले सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया. पहले विचार किया जा रहा था कि मैचों के वेन्यू को शिफ्ट कर दिया जाए. उसके बाद बिना दर्शकों के मैच खेलने के बारे में भी सोचा गया. लेकिन बुधवार को कोरोना के 10 मामले सामने आने के कारण इस सीरिज को फिलहाल रद्द कर दिया गया है. Road Safety World Series से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि पब्लिक और खिलाड़ियों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए आयोजकों ने यह फैसला लिया है. हालांकि स्थिति सामान्य होने के बाद मैच दोबारा किए जायेंगे. नई तारीखों का ऐलान भी किया जाएगा।






सचिन-सहवाग समेत तमाम लीजेंड्स की ‘दूसरी पारी’ को पसंद कर रही थी जनता


आपको बता दें कि Road Safety World Series में दुनिया के अलग-अलग देशों के लीजेंड्स खेल रहे थे. इसमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, ब्रेट जी और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल थे. Road Safety World Series में इंडिया लीजेंड्स के अलावा साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, वेस्ट इंडीज लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स भी हिस्सा ले रहीं थी.


इस सीरिज के अभी तक 4 ही मैच खेले गए थे. इसमें इंडिया लीजेंड्स के दो मैच श्रीलंका और वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुए थे. दोनों मैचों में भारत ने जीत हासिल की थी. इनमें वीरेंद्र सहवाग और इरफान पठान का बेहतरीन खेल देखने को मिला था. गौरतलब है कि इस सीरिज का फाइनल 22 मार्च को खेला जाना था.


इस सीरिज को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा था. महाराष्ट्र के अलग-अलग स्टेडियम में खेली जा रही इस सीरिज के मैचों में दर्शकों की काफी भीड़ नजर आ रही थी.


यहां पढ़ें


कोरोना वायरस का असर, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच दूसरा वनडे खाली स्टेडियम में खेला जाएगा 


CORONAVIRUS: महाराष्ट्र सरकार का एलान- राज्य में नहीं बिकेंगे IPL मैचों के टिकट