Coronavirus: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी ने देश के शीर्ष खिलाड़ियों से वीडियो कॉल के जरिए बात की है. पीएम मोदी ने सचिन, सौरव, कोहली समेत देश के दिग्गज खिलाड़ियों से सहयोग मांगा है. इसके साथ ही टीम इंडिया की पूर्व ओपनिंग जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने पीएम को भरोसा दिलाया है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जीत दिलाने में वह पूरा सहयोग देंगे.


एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत में सचिन तेंदुलकर ने कहा कि टीम इंडिया के लिए मैं नंबर चार पर बल्लेबाजी करता था और पीएम मोदी ने भी मुझे नंबर चार पर बात करने का मौका दिया. उन्होंने बताया, ''आज पीएम से बात करते हुए मेरा बैटिंग ऑर्डर चार था. कोरोना वायरस के खलिाफ मैंने नंबर चार पर बल्लेबाजी की है. टीम इंडिया के लिए भी नंबर चार पर ही बल्लेबाजी करता था.''


सहयोग का दिया भरोसा


वहीं बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पीएम मोदी की सभी खिलाड़ियों से बात करने की पहल पर खुशी जााहिर की है. सौरव गांगुली ने पीएम से कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पूरे देशभर में पुलिस बेहतरीन काम कर रही है और हम इस लड़ाई में जीत हासिल करेंगे.


सूत्रों के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने पीएम से कहा है कि लॉकडाउन के बाद भी लोगों को कोरोना वायरस को गंभीरता से लेना चाहिए. सचिन ने कहा है कि लॉकडाउन के बाद भी इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता.


इसके साथ ही सचिन-सौरव ने पीएम को भरोसा दिलाया है कि वह देश के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने अब तक खिलाड़ियों के कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दिए गए सहयोग की सराहना की है.


पीएम मोदी के साथ इस वीडियो कॉल में खेल मंत्री किरन रिजिजू और 49 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इनमें तेंदुलकर, गांगुली और कोहली के अलावा विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान, युवराज सिंह और केएल राहुल का नाम भी हैं.


Coronavirus: शाहरुख खान की KKR ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ, ये बड़ा एलान किया