Coronavirus: कोरोना वायरस का कहर इस वक्त पूरी दुनिया में फैल चुका है. कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट और बाकी खेल प्रभावित हो रहे हैं. खेलों की तारीखों को या तो आगे बढ़ाया जा रहा है या फिर उन्हें रद्द किया जा रहा है. हालांकि इस मुश्किल वक्त में इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आगे आए हैं. विराट कोहली ने कोरोना वायरस का मजबूती के साथ सामना करने की बात कही है.


कोरोना वायरस की वजह से शुक्रवार को इंडिया और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाकी दो वनजे मैचों को रद्द कर दिया गया. विराट कोहली ने सीरीज रद्द होने के बाद ट्वीट कर कहा, ''हम सावधानी रखकर कोरोना वायरस के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ सकते हैं. ईलाज से बेहतर सावधानी ही है. आप सभी अपना ख्याल रखें.''



इससे बीसीसीआई ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 मार्च को लखनऊ और 18 मार्च को कोलकाता में होने वाले दोनों वनडे मैच रद्द कर दिए. बीसीसीआई ने कोरोना वायरस की वजह से इन मैचों को पहले मैदान में बिना दर्शकों की मौजूदगी के ही करवाने का फैसला किया था, लेकिन बाद में इन्हें कैंसिल ही कर दिया गया. बीसीसीआई के इस फैसले के साथ ही इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की सीरीज बिना कोई मैच खेले ही रद्द हो गई. 12 मार्च को सीरीज का पहला वनडे बिना टॉस के ही बारिश की वजह से रद्द हो गया था.

आईपीएल पर भी संकट

कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल के 13वें सीजन पर भारी संकट आ गया है. बीसीसीआई ने फिलहाल के लिए 29 मार्च से शुरू होने वाली 13वें सीजन को 15 अप्रैल तक आगे बढ़ा दिया है. लेकिन बीसीसीआई के इस फैसले को आखिरी नहीं माना जा सकता. बीसीसीआई शनिवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में इस सीजन संबंधी कई बड़े फैसलों का एलान कर सकता है.

IPL 2020: कोरोना वायरस का असर- धोनी की टीम ने रद्द किया ट्रेनिंग सेशन