Coronavirus: कोरोनावायरस की वजह से एक और क्रिकेट सीरीज रद्द हो गई है. आयरलैंड क्रिकेट टीम का जिम्बाब्वे दौरा कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दिया गया है. अप्रैल में होने वाले इस दौरे पर दोनों टीमों को कुल छह अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने थे. तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत दो अप्रैल से होनी थी.


जिम्बाब्वे क्रिकेट के कार्यवाहक महाप्रबंधक गिवमोर माकोनी ने कहा कि यह फैसला पूरी तरह से सावधानी बरतने के लिहाज से लिया गया है. माकोनी ने कहा, "हम बुलवायो में अगले महीने आयरलैंड की मेजबानी करने वाले थे, लेकिन पूरे विश्व में फैली बीमारी के कारण दौर रद्द करना ही एक मात्र विकल्प दिख रहा था."



हालांकि इस दौरे के दोबारा होने की संभावना बनी हुई है, लेकिन फिलहाल के लिए स्थिति साफ नहीं है. गिवमोर माकोनी ने कहा, "आम सहमति से दौरा रद्द करने का फैसला सही चीज था. एक बार जब यह बीमारी खत्म हो जाएगी तब हम दोबारा इस दौरे को आयोजित करने पर विचार करेंगे."


विश्व भर में रद्द हो रहे हैं क्रिकेट टूर्नामेंट


कोरोनावायरस की वजह से इस वक्त पूरी दुनिया में क्रिकेट थम गया है. 13 मार्च को बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज को रद्द कर दिया था. इसके बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज भी रद्द हुई. इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी श्रीलंका में दो टेस्ट मैच की सीरीज खेले बिना ही अपने देश वापस लौट गई.


घरेलू क्रिकेट भी कोरोनावायरस की वजह से प्रभावित है. भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका समेत तमाम क्रिकेट खेलने वाले देशों ने अपने सभी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट्स को कोरोनावायरस के चलते टाल दिया है.


PSL 2020: इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स में पाए गए कोरोनावायरस के लक्षण, आइसोलेशन में रखा गया

PSL 2020 रद्द होने पर शाहिद अफरीदी की मांग- इस टीम को घोषित करो विजेता