Coronavirus: पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बताया- लॉकडाउन में ऐसे रखें खुद को फिट
Coronavirus: अजहरुद्दीन ने क्वांरटाइन का वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में अजहर रस्सी कूद के जरिए खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं.
Coronavirus: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत के अधिकतर शहरों को लॉकडाउन किया जा चुका है. ऐसे मुश्किल वक्त में भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा सदस्य और पूर्व खिलाड़ी भी लोगों से सावधान रहने की अपील कर रहे हैं. भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कोरोना वायरस के खतरों के बीच लोगों से घर में ही रहने की अपील की है.
हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अजहरुद्दीन ने खुद का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह सेल्फ आइसोलेशन के दौरान रस्सी कूद रहे हैं और लोगों को इसका महत्व बता रहे हैं. अजहरुद्दीन ने ट्विटर पर कहा, "कोविड-19 के इस मुश्किल समय के दौरान घर पर वर्कआउट. सामाजिक दूरी बहुत जरूरी है. लॉकडाउन के दौरान सरकार के निदेशरें का पालन करें. अल्लाह हम सब को इससे लड़ने की ताकत और हिम्मत दे."
इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली ने भी कोलकाता के लॉकडाउन को लेकर ट्वीट किया. सौरव गांगुली ने भावुक होते हुए कहा कि उन्होंने उम्मीद नहीं थी कि वह कभी अपने शहरों की सड़कों को इस तरह से खाली देखेंगे.
Coronavirus: शहर को थमा देखकर सौरव गांगुली भावुक हुए, कहा- कभी नहीं सोचा था ऐसामुश्किल वक्त में हालांकि कुछ खिलाड़ी लोगों की मदद के आगे भी आ रहे हैं. भारत के नंबर 1 रेसलर बजरंग पुनिया ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी 6 महीने की सैलेरी दान देने का फैसला किया है.
Coronavirus: भारत के नंबर 1 रेसलर्स का सराहनीय कदम, 6 महीने की सैलेरी दान दी