नई दिल्ली: पाकिस्तानी क्रिकेट में भ्रष्टाचार और राजनीति की वजह से पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे ऑस्ट्रेलियाई टीम से क्रिकेट खेलने का विचार कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से अपनी एक अलग पहचान बना चुके उस्मान कादिर अब पीली जर्सी में खेलते दिख सकते है.


पाकिस्तानी चयनकर्ताओं से लगातार नजरअंदाज किए जाने से नाराज उस्मान कादिर ने खुलासा किया है कि वो 2020 में होने वाले वर्ल्ड टी20 में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का विचार कर रहे हैं. उस्मान ने बताया कि उन्हें 2012 में ही ऑस्ट्रेलिया से नागरिकता का ऑफर मिला था लेकिन तब उन्होंने इससे इंकार कर गिया था. हालांकि अब एक बार फिर से वो इस पर विचार रहे हैं.


उस्मान ने बताया, 'मुझे 2012 में ऑस्ट्रेलिया से नागरिकता का ऑफर मिला था जब अंडर-19 वर्ल्ड कप खत्म हुआ था. उस समय मैंने अपने पिता(अब्दुल कादिर) की वजह से इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया.


उन्होंने बताया कि उस समय उनके पिता लगा था कि अंडर-19 में उस्मान के अच्छा प्रदर्शन के बाद वो पाकिस्तान टीम के लिए चुने जाएंगे और अपना योगदान दे पाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.







एक पाकिस्तानी वेबसाइट के मुताबिक उस्मान ने बताया, 'मैंने तभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बताया कि मैं ऑस्ट्रेलिया जा रहा हूं. इसके बाद उन्होंने 2013 के वेस्टइंडीज दौरे के लिए उन्हें पाक टीम में शामिल कर लिया. लेकिन टीम के रवाना होने से कुछ दिन पहले ही बिना किसी वजह के उनका नाम टीम से हटा दिया गया.'


ये युवा स्पिनर इस समय सिडनी में जारी न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर क्रिकेटर ग्रेड ए लीग में हॉक्सबरी क्रिकेट क्लब के लिए खेल रहे हैं. जिसमें उन्होंने 9 मैचों में 3 बार 5 विकेटों केसाथ कुल 30 विकेट भी चटकाए हैं.


उस्मान ने पाकिस्तान के 8 फर्स्ट क्लास मैचों में हिस्सा लिया है और 7 विकेट झटके हैं. वहीं, उनके नाम 17 लिस्ट-ए मैच में 15 विकेट हैं. ऑस्ट्रेलिया में उस्मावन को कई क्रिकेट के दिग्गज़ों से खेल की बारीकियां सीखने का भी मौका मिल है. इसमें जैफ लॉसन और जस्टिन लैंगर ऐसे दिग्गज हैं जिन्होंने उनके खेल में निखार किया. लैंगर ने तो उन्होंने बिग बैश लीग के दौरान पर्थ स्कॉचर्स के साथ कुछ दिन ट्रेनिंग करने के लिए कहा था.


उस्मान ने बताया कि लैंगर ने उन्हें अगले सीज़न बीग बैश लीग में स्कॉचर्स के लिए खेलने का भी ऑफ दिया है.