नाथन कुल्टर नाइल को बीबीएल मैच के दौरान आया चक्कर
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बिग बैश लीग के एक मुकाबले के दौरान चक्कर आने की वजह से तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर-नाइल को बिग बैश लीग के एक मैच के दौरान चक्कर आने से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में शामिल कुल्टर-नाइल मैदान पर वर्टिगो (चक्कर आना) के शिकार हो गये.
ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 लीग में पर्थ स्कोचर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले कुल्टर-नाइल ने एडीलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ अपने अंतिम ओवर की पांचवी गेंद डालने के बाद इशारा किया की वह ठीक नहीं है.
Nathan Coulter-Nile collapsed due to a bad bout of vertigo in @ScorchersBBL final game of the season but the doc says he'll be fine. @10NewsFirstPER #BBL08 pic.twitter.com/GA4XWGmFbr
— Steve Allen (@ScubaStv) February 9, 2019
पर्थ स्कोचर्स के कप्तान मिचेल मार्श से बात करने के बाद उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद डाली जिस पर बल्लेबाज ने छक्का जड़ दिया. गेंद डालने के तुरंत बाद वह मैदान पर बैठ गये.
टीम के फिजियो क्रिस क्विनेल ने कहा कि कुल्टर-नाइल ‘गंभीर वेर्टिगो के शिकार’ हो गये थे.
बीबीएल वेबसाइट पर क्विनेल ने कहा, ‘‘ मैच के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और एहतियात के तौर पर अगले कुछ समय के लिए उन पर नजर रखी जाएगी.’’