County Championship 2021: काउंटी चैंपियनशिप में अश्विन का खराब प्रदर्शन, सरे के लिए 99 रन देकर केवल एक विकेट चटकाया
भारतीय टीम अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज कर देगी. अश्विन टीम के प्रमुख स्पिनर होंगे. ऐसे में सभी की नजरें उन पर टिकी हुई हैं
![County Championship 2021: काउंटी चैंपियनशिप में अश्विन का खराब प्रदर्शन, सरे के लिए 99 रन देकर केवल एक विकेट चटकाया County Championship 2021 Ashwin's poor performance in the County Championship took only one wicket for 99 runs for Surrey County Championship 2021: काउंटी चैंपियनशिप में अश्विन का खराब प्रदर्शन, सरे के लिए 99 रन देकर केवल एक विकेट चटकाया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/11/21102611/583.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
County Championship 2021: इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में सरे का प्रतिनिधित्व कर रहे भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन समरसेट के खिलाफ मैच में 43 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ एक विकेट ही हासिल कर सके. इस चार दिवसीय मैच में समरसेट की टीम सोमवार को दूसरे दिन के खेल के दौरान 148.5 ओवर में 429 रन पर आउट हो गई. टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट चटका चुके अश्विन यहां अपने खेल से फैंस को प्रभावित करने में नाकाम रहे.
अश्विन 99 रन देकर सिर्फ एक सफलता हासिल कर सके. उन्हें यह विकेट खेल के पहले दिन टॉम लैमनबॉय (42) के रूप में मिला. सरे की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिये हैं. अश्विन मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की सफलता के लिए अहम होंगे. भारतीय क्रिकेटर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद तीन सप्ताह के ब्रेक (छुट्टी) पर है. टीम 15 जुलाई को डरहम में इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला से पहले शिविर के लिए इकट्ठी होगी.
4 अगस्त से टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है. आगामी 4 अगस्त से टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज कर देगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार मिलने के बाद टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर अपने दौरे को खत्म करना चाहेगी. अश्विन टीम के लिए सबसे अनुभवी गेंदबाजों में शुमार हैं और उनके ऊपर आगामी टेस्ट सीरीज में काफी दारोमदार रहेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)