County Championship 2023: चेतेश्वर पुजारा करेंगे ससेक्स की कप्तानी, बीते साल सबसे ज्यादा रन बनाने का मिला इनाम
Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा काउंटी चैंपियनशिप 2023 में ससेक्स की कप्तानी करेंगे. ससेक्स की टीम अपना पहला मैच 6 अप्रैल से डरहम के खिलाफ खेलेगी.
Cheteshwar Pujara Sussex Captain: भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप 2023 में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. वह काउंटी चैंपियनशिप के इस सीजन में ससेक्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. बीते साल उन्होंने इंग्लिश काउंटी में शानदार प्रदर्शन किया. उनकी परफॉर्मेंस को देखते हुए ससेक्स ने पुजारा कप्तान बनाया है. चेतेश्वर पुजारा ने इसकी जानकारी खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अंकाउट के जरिए ट्वीट कर दी.
पुजारा ने दी जानकारी
इंग्लिश काउंटी टीम ससेक्स का कप्तान बनाया जाने के बाद पुजारा काफी खुश नजर आए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'काउंटी चैंपियनशिप 2023 में ससेक्स की कप्तानी करने के लिए रोमांचित हूं'. चेतेश्वर पुजारा का इंग्लिश काउंटी में यह दूसरा सीजन होगा. पहले सीजन में उन्होंने धुआंधार प्रदर्शन किया था.
सबसे ज्यादा रन बनाने का मिला ईनाम
बीते साल चेतेश्वर पुजारा ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेले थे. काउंटी क्रिकेट में यह उनका दूसरा सीजन होगा. साल 2022 में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 13 पारियों में 109.40 के औसत से 1094 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 5 शतक लगाए. बीते साल काउंटी चैंपियनशिप में पुजारा का हाईएस्ट स्कोर 232 रन रहा था. वह ससेक्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए ससेक्स क्रिकेट ने कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है. पुजारा बीते साल रॉयल लंदन कप में भी खेले थे.
6 अप्रैल से खेला जाएगा पहला मैच
काउंटी चैंपियनशिप 2023 में ससेक्स अपने अभियान की शुरुआत 6 अप्रैल से करेगा. चेतेश्वर पुजारा की कप्तानी वाली टीम अपना पहला मुकाबला डरहम के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला होव में खेला जाएगा. वहीं पुजारा की बात की जाए तो वह हाल के दिनों में बहुत सफल नहीं रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्होंने 6 पारियों सिर्फ 140 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 28 का रहा.
यह भी पढ़ें: