Watch: काउंटी चैंपियनशिप में चला अर्शदीप सिंह का जादू, फैंस बोले- 'BGT में क्यों नहीं थे?'
Arshdeep Singh: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का हालिया प्रदर्शन क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया है. काउंटी चैंपियनशिप में उनकी एक शानदार गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
County Championship Arshdeep Singh Viral: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी धाकड़ गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले अर्शदीप सिंह ने काउंटी चैंपियनशिप में अपनी स्विंग गेंदबाजी से धमाल मचा दिया. उनकी एक शानदार इनस्विंग गेंद ने बल्लेबाज को पूरी तरह से चकमा दिया और स्टंप बिखेर दिए. इस शानदार गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैंस अब बीसीसीआई से सवाल कर रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अर्शदीप को टीम में क्यों नहीं चुना गया.
वायरल वीडियो में कमेंटेटर भी अर्शदीप की तारीफ करते नजर आए. उन्होंने कहा, "वाह, क्या कमाल की गेंद! अर्शदीप सिंह की इस गेंद ने ऑफ स्टंप उड़ा दिया. बेली हवा में, और गेंद अंदर आती हुई, शानदार!" इस प्रदर्शन ने अर्शदीप को सोशल मीडिया का हीरो बना दिया है.
Beautiful swing from Arshdeep Singh pic.twitter.com/hhFX2WzHlz
— Rothesay County Championship (@CountyChamp) January 7, 2025
फैंस ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं और बीसीसीआई की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए. एक फैन ने लिखा, "वह बीजीटी में क्यों नहीं थे?"
Why was he not in BGT.
— Only Option - Trader (@WithOnlyOption) January 7, 2025
एक अन्य ने यूजर कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि बीसीसीआई उन्हें टेस्ट और वनडे में मौका क्यों नहीं देता. इस खिलाड़ी ने लगातार दो टी20 वर्ल्ड कप में कमाल किया है और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए."
I don't understand why BCCI is ignoring him in tests and odis. Man delivered in back to back T20 wcs and also the highest wicket taker of 2024 T20 wc
— Dark Prince (@Rocksta1Reynold) January 7, 2025
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा था. जसप्रीत बुमराह के अलावा भारतीय टीम का कोई और तेज गेंदबाज खास प्रभाव नहीं छोड़ पाया था. ऐसे में फैंस का मानना है कि अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज की मौजूदगी भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती थी.