कोरोना वायरस के खतरे के बीच इंग्लैंड में इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद घरेलू क्रिकेट की भी वापसी हो चुकी है. इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट बॉब विलीज ट्रॉफी खेली जा रहा है. यॉर्कशायर और डरहम के बीच मैच खेला गया. इस मैच के दौरान यॉर्कशॉयर के तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर ने बेहद ही शानदार यॉर्कर फेंकी. फिशर की यॉर्कर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


मैच के तीसरे दिन फिशर ने अपनी शानदार यॉर्कर के जरिए जैक बर्नहैम को आउट किया. यह यॉर्कर इतनी शानदार थी कि डिफेंसिव शॉट ट्राई करने के बावजूद गेंद बल्ले के नीचे से निकल गई और दो स्टंप्स उड़ा दिए. एक स्टंप तो काफी दूर जाकर गिरा.



सोशल मीडिया पर वायरल होते इस यॉर्कर की तुलना श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के यॉर्कर के साथ की जा रही है. बहुत सारे लोग तो ऐसे हैं जो कि फिशर की यॉर्कर को इन दोनों दिग्गज गेंदबाजों की यॉर्कर से बेहतर बता रहे हैं. मंलिगा और बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में दो ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें अपनी यॉर्कर के लिए जाना जाता है.


जल्द देखने को मिलेगा मलिंगा और बुमराह का जलवा


हालांकि जल्दी ही बुमराह और मलिंगा का जलवा एक बार फिर से फैंस को देखने को मिलेगा. मलिंगा और बुमराह दोनों इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है. पिछली बार मुंबई इंडियंस की खिताबी जीत में मलिंगा की गेंदबाजी का अहम योगदान रहा था.


वैसे मलिंगा की मैदान पर वापसी और भी जल्दी हो सकती है. इस महीने के अंत में श्रीलंका प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में मलिंगा किसी टीम की कमान संभालते हुए नज़र आ सकते हैं.


IPL 2020: खिलाड़ियों के साथ पत्नी और गर्लफ्रेंड यूएई जाएंगी या नहीं? BCCI ने दिया जवाब