कोलंबो: श्रीलंका की एक अदालत ने श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के कल होने वाले चुनाव पर रोक लगा दी है. तिलंगा सुमतिपाला के खिलाफ निशांत रणतुंगा द्वारा दायर याचिका पर सुनवायी करते हुए अदालत ने 14 जून तक चुनाव नहीं कराने का आदेश दिया है.


निशांत रणतुंगा श्रीलंका के विश्व विजेता पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा के भाई है और बोर्ड के अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे हैं. वह बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष और सचिव भी रहे हैं. वह इस चुनाव में सुमतिपाला के मुख्य प्रतिद्वंद्वी है.


एसएलसी प्रशासन जिसमें निशांत रणतुंगा को सचिव बनाया गया था लेकिन उन्हें 2015 में मौजूदा सरकार ने बर्खास्त कर दिया था. इसके बाद एक अंतरिम समिति को नियुक्त किया गया था और चुनाव में सुमतिपाला को 2016 में अध्यक्ष चुना गया था.