हमारे जैसा गेंदबाज अब नहीं होगा: वाल्श
वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब उनके या कर्टली एम्बरोज जैसा कोई तेज गेंदबाज नहीं होगा. लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया कि तेज गेंदबाजी का स्तर गिरता जा रहा है.
वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब उनके या कर्टली एम्बरोज जैसा कोई तेज गेंदबाज नहीं होगा. लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया कि तेज गेंदबाजी का स्तर गिरता जा रहा है.
वाल्श ने पीटीआई को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘आपको मेरे या कर्टली एम्बरोज जैसा कोई गेंदबाज देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि हम रिटायर हो चुके हैं. लंबे समय पहले.’’
उन्होंने कहा ,‘‘नई पीढी अपनी तकनीक लेकर आएगी. जब मैं खेलता था तो मैने वही किया जो वेसले हॉल और एंडी रॉबटर्स ने मुझे सिखाया. यदि इन सीनियर खिलाड़ियों से सलाह लेकर उस पर अमल किया जाए तो आप बेहतर गेंदबाज ही बनेंगे.’’
वाल्श ने कहा कि आधुनिक तेज गेंदबाज खेल में समय के साथ होते जा रहे बदलावों से सामंजस्य बिठाने में कामयाब रहे हैं.
उन्होंने कहा ,‘‘खेल के सभी पहलुओं में बदलाव आए हैं लिहाजा मुझे नहीं लगता कि तेज गेंदबाजी में गिरावट आ रही है. आपको अपने खेल में सुधारने के लिए परंपरागत तेज गेंदबाजी और नई तकनीक का तालमेल बनान होगा जो कि हो रहा है.’’
उन्होंने कहा कि विविधता शुरू ही से खेल का अंग थी लेकिन आजकल के गेंदबाज उन पर ज्यादा निर्भर हैं.
वाल्श ने कहा ,‘‘हमारे पास धीमी गेंद, तेज यॉर्कर, धीमे यॉर्कर पहले भी थे. अब तकनीक इसे दिखा रही है. विविधता के बावजूद निरंतरता और सटीक गेंदबाजी जरूरी है.’’
मौजूदा गेंदबाजों में वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. उन्होंने कहा ,‘‘मैं किसी का नाम नहीं लूंगा लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बेहतरीन हैं. क्रिकेट के लिए यह अच्छा है.’’