कर्टनी वाल्श बने रहेंगे बांग्लादेश के अंतरिम कोच
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में राष्ट्रीय टीम के लिये कर्टनी वाल्श को अंतरिम कोच बरकरार रखा है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी दी.
ढाका: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में राष्ट्रीय टीम के लिये कर्टनी वाल्श को अंतरिम कोच बरकरार रखा है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी दी.
अक्टूबर में चंद्रिका हाथुरूसिंघा के हटने के बाद से बांग्लादेश की टीम बिना मुख्य कोच के खेल रही है. वाल्श को मार्च में श्रीलंका में टी-20 त्रिकोणीय सीरीज से पहले अंतरिम कोच बनाया गया था जिसके बाद टीम इसके फाइनल्स में पहुंची थी और भारत से हार गयी थी.
अफगानिस्तान तीन से सात जून तक भारत के देहरादून में तीन मैचों की टी 20 सीरीज के लिये बांग्लादेश की मेजबानी करेगा. यह सीरीज अफगानिस्तान के लिये अभ्यास मैच का भी काम करेगी जो 14 जून से बेंगलुरू में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और कोच गैरी कर्स्टन को जुलाई में शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे से पहले कोच ढूंढने के लिये सलाहकार नियुक्त किया था.
बोर्ड ने वाल्श को अफगानिस्तान सीरीज के लिये अंतरिम कोच नियुक्त किया.