कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट पूरी तरह से बंद है. सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों में बंद हैं और परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. इस बीच कई खिलाड़ियों ने कोरोना से जंग में अपनी ओर से अलग-अलग तरह से मदद की पेशकश की है. इसी में एक नया नाम जुड़ गया है साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हर्शेल गिब्स का. गिब्स अपना वो बल्ला नीलाम करेंगे जिससे उन्होंने एक ऐतिहासिक शतक जड़ा था.


साउथ अफ्रीका के विस्फोटक ओपनर रहे हर्शल गिब्स ने अपने करियर में कई धमाकेदार और शानदार पारियां खेलीं. क्रिकेट इतिहास में वो पहले बल्लेबाज थे, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का कारनामा किया था. इसके बावजूद उनकी एक पारी इससे भी ज्यादा यादगार थी.



साउथ अफ्रीका ने किया था ऐतिहासिक रन चेज


गिब्स ने शुक्रवार 1 मई को ट्विटर पर ऐलान किया कि वो कोरोना से जंग में मदद के लिए अपना वो बल्ला नीलाम करेंगे, जिससे उन्होंने 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यादगार शतक जड़ा था.


12 मार्च 2006 को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जोहानसबर्ग में एक वनडे मैच खेला गया था. उस मैच में पहली बार किसी टीम ने वनडे क्रिकेट में 400 का आंकड़ा पार किया था. ऑस्ट्रेलिया ने 436 रन बनाए थे, लेकिन गिब्स के शानदार 175 रनों की मदद से अफ्रीकी टीम ने सबको चौंकाते हुए 438 रन बना डाले और वो लक्ष्य हासिल कर लिया.



अब गिब्स उसी बल्ले को नीलाम कर रहे हैं. गिब्स ने उस बल्ले की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, “सुपरस्पोर्ट 438 वाला मैच दिखा रहा है. उस दिन मैंने जो बल्ला इस्तेमाल किया था वो कोविड के खिलाफ फंड जुटाने के लिए नीलाम करूंगा. इतने सालों तक इसे अपने पास रखा.”



कई क्रिकेटर कर चुके हैं बैट नीलाम


गिब्स से पहले भी कई क्रिकेटर ऐसा कर चुके हैं. भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने वो बल्ला नीलाम किया जिसे उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड कप में इस्तेमाल किया था. इसके अलावा राहुल ने अपना हेलमेट, ग्लव्स, टेस्ट जर्सी समेत कई सामान नीलाम किए थे.


वहीं बांग्लादेशी स्टार मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन भी फंड जुटाने के लिए अपना बैट नीलाम कर चुके हैं. हाल ही में पाकिस्तानी टेस्ट कप्तान अजहर अली ने भी जिस बल्ले से तिहरा शतक जड़ा था, उसे नीलाम करने का ऐलान किया था.


ये भी पढ़ें-


टेस्ट में नंबर एक बनी ऑस्ट्रेलियाई टीम, कोच ने कहा- भारत को उसी के घर में हराना है लक्ष्य