IND vs SA, CORONAVIRUS: गेंद की शाइन को बरकरार रखने के लिए खिलाड़ी कम से कम करेंगे थूक का इस्तेमाल
भुवनेश्वर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अगर हमें डाक्टर कहेंगे कि थूक का इस्तेमाल करना है कि नहीं तभी हम इसका पालन करेंगे. क्योंकि गेंद पर थूक नहीं लगाएंगे तो गेंद स्विंग नहीं होगी.
नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि कल से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज में गेंद को चमकाने के लिए टीम के गेंदबाज कम से कम करेंगे थूक का इस्तेमाल. कोरोनावायरस के डर से खिलाड़ियों को कई चीजों की मनाही की गई है. यहां भुवनेश्वर ने ये भी कहा कि ये आखिरी फैसला टीम के डॉक्टर करेंगे और इसका फैसला बुधवार को किया जाएगा.
भुवनेश्वर ने कहा कि, ''हमने फिलहाल इसके बारे में सोचा नहीं है कि हम गेंद चमकाने के लिए थूक का इस्तेमाल करेंगे या नहीं लेकिन यहां पर अगर थूक का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो हम गेंद को कैसे शाइन करेंगे.''
भुवी ने आगे कहा कि, ''इसके बाद हम सही ढंग से गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे और फिर लोग हमें टारगेट करेंगे.'' चोट से वापसी कर रहे हैं भुवनेश्वर कुमार ने इन सभी बातों को मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.
बता दें कि कोरोनावायरस का डर अभी तक पूरे देश में छाया हुआ है जहां 40 से ज्यादा केस अभी तक सामने आ चुके हैं. ऐसे में भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि उनकी टीम इस वायरस से बचने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर पहले ही अपने खिलाड़ियों को ये निर्देश दे चुके हैं कि वो लोगों से हाथ न मिलाएं. क्योंकि ये वायरस पूरी दुनिया में धीरे धीरे फैल रहा है और ऐसे में कब कौन इससे संक्रमित हो सकता है इसका पता फिलहाल नहीं लग पा रहा है.