SL vs AUS: श्रीलंका की टीम पर कोरोना का साया, दूसरे टेस्ट से ठीक पहले तीन खिलाड़ी हुए कोविड पॉजिटिव
SL vs AUS 2nd Test: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट 8 जुलाई से गाले में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच से पहले तीन लंकाई खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.
![SL vs AUS: श्रीलंका की टीम पर कोरोना का साया, दूसरे टेस्ट से ठीक पहले तीन खिलाड़ी हुए कोविड पॉजिटिव COVID 19 outbreak in Sri Lanka Cricket Team ahead of 2nd Test vs Australia SL vs AUS: श्रीलंका की टीम पर कोरोना का साया, दूसरे टेस्ट से ठीक पहले तीन खिलाड़ी हुए कोविड पॉजिटिव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/07/cfca1c28562c2680763e02a38bfdfd1c1657173001_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
COVID Outbreak In Sri Lanka Team: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पिछड़ चुकी श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Team) को एक बड़ा झटका लगा है. दूसरे टेस्ट से ठीक पहले लंकाई टीम के तीन बड़े खिलाड़ी कोविड-19 (COVID 19) पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें धनंजय डी सिल्वा, जेफ्री वांदरसे और असिथा फर्नांडो शामिल हैं. तीनों खिलाड़ियों को फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है. श्रीलंका क्रिकेट ने गुरुवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है.
इससे पहले श्रीलंका के दो और खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. एंजलो मैथ्यूज जहां कोविड-19 की वजह से पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे, वहीं प्रवीण जयविक्रमा पहले टेस्ट के बाद कोरोना संक्रमित पाए गए थे. फिलहाल एंजलो मैथ्यूज अपना आइसोलेशन पीरियड खत्म कर चुके हैं. ऐसे में वह 8 जुलाई को शुरू हो रहे गाले टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं. वहीं प्रवीण इस मैच को नहीं खेल पाएंगे.
इन खिलाड़ियों को ड्राफ्ट कर चुकी है श्रीलंकाई टीम
दो खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ही लंकाई टीम ने महीश तिक्षिणा, दिनुथ वेलालागे और प्रभात जयसूर्या को स्क्वाड में ड्राफ्ट कर लिया था. गुरुवार को बाएं हाथ के स्पिनर लक्षण संदाकन को भी टीम में जोड़ लिया गया है.
टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ी हुई है श्रीलंका
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भी गाले में ही खेला गया था. यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था. यहां श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 212 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 321 रन बनाकर 109 रन की लीड हासिल की थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने लंकाई टीम की दूसरी पारी भी 113 रन पर समेट दी थी. ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीत के लिए महज 5 रन बनाने थे जो उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए बना दिए.
यह भी पढ़ें..
Rishabh Pant Test Record: टूटा 69 साल पुराना रिकॉर्ड, ऋषभ पंत ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि
Watch: हज यात्रा पर हैं शोएब अख्तर, मक्का के क्लॉक टावर से दिखाया पवित्र 'खाना काबा' का नजारा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)