COVID-19 से जंग में पुलिसकर्मियों को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का सलाम, मुंबई पुलिस को दिया डोनेशन
विराट कोहली और अनुष्का इससे पहले भी अपनी ओर से कोरोना की जंग में दान दे चुके हैं. दोनों ने PM CARES फंड में अपनी ओर से डोनेट किया था.
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में डॉक्टरों के साथ ही पुलिसकर्मी भी पूरे जोर से मोर्चे पर तैनात हैं. देश में पिछले डेढ महीने से भी ज्यादा वक्त से जारी लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सभी राज्यों के पुलिस बल अपनी ओर पूरी जान लगा रहे हैं. ऐसे में उनकी मदद के लिए भी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी, बॉलीवुड एक्टर अनुष्का शर्मा आगे आए हैं. दोनों ने महाराष्ट्र के पुलिसकर्मियों की सहायता के लिए अपनी ओर से दान दिया है.
मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने शनिवार 9 मई को ट्वीट कर जानकारी दी कि क्रिकेट और फिल्म इंडस्ट्री के दोनों सुपरस्टार ने अपनी-अपनी ओर से 5-5 लाख रूपये का दान पुलिस बल को दिया है. विराट कोहली पिछले कुछ साल से ही मुंबई में रह रहे हैं.
पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट कर बताया, “मुंबई पुलिस के जवानों के कल्याण में 5-5 लाख रुपये का योगदान देने के लिए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का धन्यवाद. आपके योगदान से कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में मोर्चे पर जुटे कर्मियों को सुरक्षा पहुंचाएगा.”
PM CARES में भी दिया था दान
लॉकडाउन के कारण लंबे क्रिकेट और फिल्म शूटिंग से दूर कोहली और अनुष्का की जोड़ी ने इससे पहले भी अपनी ओर से योगदान दिया था. दोनों ने कोरोना से जंग में प्रधानमंत्री के राहत फंड ‘पीएम केयर्स’ में अपनी ओर से डोनेशन दिया था.
भारत में सबसे ज्यादा मामले मुंबई में ही आए हैं. अकेले मुंबई में ही 13 हजार से ज्यादा मामले आए हैं, जबकि साढ़े चार सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई पुलिस के भी कुछ जवान इस वायरस की चपेट में आकर संक्रमित हो गए थे.
ये भी पढ़ें
19 साल की उम्र में सचिन ने खेला काउंटी क्रिकेट, फोटो पोस्ट कर दी फ्लैशबैक की झलक