BBL 2021-22: बिग बैश लीग में कोरोना का 'तांडव', 5 टीमों में फैला संक्रमण, टूर्नामेंट पर मंडरा रहा खतरा
Big Bash League: बिग बैश लीग में लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामले मिलने से टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है. देखना होगा कि अगले कुछ दिनों में हालात क्या होते हैं.
BBL: बिग बैश लीग (Big Bash League) में कोरोना संक्रमण ने तहलका मचा दिया है. अब तक 5 टीमों में यह संक्रमण फैल चुका है, जिससे टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर अनिश्चितता का माहौल बन गया है. खिलाड़ी अपनी हेल्थ को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं. आने वाले कुछ दिनों में अगर संक्रमण नहीं थमा, तो टूर्नामेंट के आयोजक कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. यह टूर्नामेंट पिछले महीने से शुरू हुआ था और 28 जनवरी तक खेला जाना है. हालांकि जिस तरह के हालात इस वक्त है, उसे देखकर टूर्नामेंट का आयोजन खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है. देखना ही वाली बात होगी कि इस पर क्या फैसला लिया जाएगा.
टीमों में लगातार कोरोना से खिलाड़ी संक्रमित हो रहे हैं. मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) में एक दर्जन से अधिक कोरोना के मामले सामने आने के बाद टूर्नामेंट में सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) ने अपने कैंप के भीतर निगरानी बढ़ा दी है, जिससे उन्हें क्लब क्रिकेटरों की ओर रुख करने और राज्य की अनदेखी करने के लिए मजबूर होना पड़ा. स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के अलावा तीन अन्य बीबीएल टीमों ने कोविड मामलों की सूचना दी. कोरोना संक्रमित वाली रिपोर्ट में सिडनी सिक्सर्स भी शामिल हो गई है.
सिक्सर्स के तेज गेंदबाज जैक्सन बर्ड ने कहा कि वह और उनके साथी बीबीएल सीजन के भविष्य के साथ-साथ अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित हैं. बर्ड ने शुक्रवार को एक रेडियो शो में कहा, "हमें कोरोना को लेकर थोड़ी सी चिंता है. हर कोई इसकी चपेट में आ रहा है. मुझे लगता है कि इसे लेकर पूरी टीम जल्द ही सोचने की जरूरत है." पिछले सप्ताह में कई बीबीएल मैचों को मेलबर्न स्टार्स के सबसे अधिक प्रभावित होने के बाद स्थगित कर दिया गया है. यहां तक कि कप्तान ग्लेन मैक्सवेल भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे. सिडनी सिक्सर्स को 9 जनवरी को पर्थ स्कॉर्चर्स से खेलना है.