ललित मोदी के बेटे को हराकर RCA के नए अध्यक्ष बने सीपी जोशी
![ललित मोदी के बेटे को हराकर RCA के नए अध्यक्ष बने सीपी जोशी](/static-assets/waf-images/upload/images/clients/abp/content/2017/jun/952/cpjoshi0206.jpg)
नई दिल्ली/जयपुर: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष के तौर पर आज अनुभवी सीपी जोशी चुने गए हैं. सीपी जोशी ने आरसीए के पूर्व अध्यक्ष और आईपीएल पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के बेटे रूचिर मोदी को हराकर चुनाव में जीत दर्ज की. राजस्थान हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद राजस्थान किक्रेट एसोसिएशन के चुनावों की मतगणना हुई है.
कुल 33 वोटों की गणना में सीपी जोशी को 19 जबकि रूचिर मोदी को कुल 14 वोट मिले.
आरसीए चुनावों की मतगणना आज दोपहर 12 बजे शुरू हुई जिसके बाद अगले 30 मिनटों के अंदर चुनाव परिणाम सामने आ गए. आरसीए में अध्यक्ष समेत कुल 6 पदों के लिए चुनाव हुए.
आरसीए अध्यक्ष पद के लिए 29 मई को मतदान हो गया था. जिसके बाद इसके नतीजे आज जारी किए गए.
सीपी जोशी कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता हैं.
ललित मोदी और बीसीसीआई के बीच जारी विवाद की वजह से राजस्थान क्रिकेट को बहुत भारी नुकसान उठाना पड़ा है. जिसके बाद अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि एक बार फिर राजस्थान क्रिकेट पटरी पर लौट पाएगा.
इससे पहले ललित मोदी आरसीए अध्यक्ष पद पर काबिज़ थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)