कोरोना वायरस के कहर के बीच इस महीने से वेस्टइंडीज में कैरिबियन प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है. कैरिबियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से पहले एक अच्छी खबर सामने आई है. सीपीएल टूर्नामेंट के लिए कुल 162 खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और मैच ऑफिसियल त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंच गए है . लैंडिंग के बाद इन सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया. अच्छी बात रही कि इनमें से एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है.


खिलाड़ियों को अब होटल में 14 दिनों तक क्वारंटीन कर रखा जाएगा. क्वारंटीन पीरियड के दौरान हिदायत के तौर पर खिलाड़ियों का कई बार कोविड 19 टेस्ट होगा. क्वारंटीन के दौरान में अगर किसी खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो फिर उसे होटल से बाहर आइसोलेशन में भेजा जाएगा. हालांकि अभी तक किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आना टूर्नामेंट के लिए बड़ी राहत की बात है.


18 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट


बता दें कि कैरेबियन प्रीमियर लीग का आयोजन 18 अगस्त से होने जा रहा है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 10 सितंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 33 मुक़ाबले खेले जाने हैं. कोविड 19 की वजह से टूर्नामेंट के सभी मैचों का आयोजन त्रिनिदाद और टोबैगो के दो मैदान पर होगा. पहले ही मैच में पिछले साल की रनर अप गयाना अमेज़न वारियर्स की टक्कर है त्रिनाबागो नाइट राइडर्स से होगी.


कैरिबियन प्रीमियर लीग के खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज समेत कई देशों के खिलाड़ी दुबई पहुंचेगें. दुबई में ये सभी खिलाड़ी आईपीएल की अलग अलग फ्रेंचाइज़ी टीमों के साथ जुड़ने वाले है. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से होना है.


IPL: BCCI के फैसले पर सभी टीमों की सहमति, दुबई में इतने दिनों तक क्वारंटीन रहेंगे खिलाड़ी