कैरेबियन प्रीमियर लीग 2018 के 18वें मुकाबले में त्रिबैंगो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस ट्राईडेंट्स को चार विकेट से हरा दिया. हलांकि मुकाबला नाइट राइडर्स ने जीता लेकिन चर्चा बारबाडोस ट्राईडेंट्स की हार की हो रही है.
यह हार बारबाडोस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. बारबाडोस को सीपीएल में महज 24 घंटे के भीतर दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. टीम को सबसे पहली हार सेंट किट्स एंड नेविस प्रेटिअट्स के खिलाफ 26 अगस्त को खेले गए मुकाबले में मिली. यह वही मैच था जिसमें पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने वर्ल्ड रिकॉर्ड गेंदबाजी की थी.
इस मैच में इरफान ने अपने चार ओवर के स्पेल में तीन मेडन ओवर फेंके थे जबकि चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन खर्च किया. इरफान को इस मैच में दो विकेट भी मिले.
बारबाडोस को दूसरी हार नाइट राइडर के हाथों मिला. सीपीएल के 18वें मुकाबले में बारबाडोस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस की टीम ने नाइट राइडर को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर महज 128 रन ही बना पाई.
बारबाडोस की ओर से शाई होप ने सबसे 34 गेंद में 42 रन बनाए जबकि निकोलस पूरन ने 34 और कप्तान जेसन होल्डर ने 30 रन बनाए.
इस आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 16.4 ओवर में ही पूरा कर लिया. नाइट राइडर की ओर से सबसे अधिक ब्रेडन मैकुलम ने 42 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल थे.
मैकुलम के अलावा दिनेश रामदिन ने 20 रन और कॉलिन मुनरो ने 13 रन बाए. वहीं क्रिस लिन ने आठ रन, डैरेन ब्रावो ने दो रन और कप्तन ड्वेन ब्रावो दो रन बनाकर नाबाद रहे.