(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CPL 2022 Final: जमैका तालावाह ने तीसरी बार जीता खिताब, फाइनल मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स को हराया
CPL 2022 Final: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 के फाइनल मुकाबले में जमैका तालावाह ने बारबाडोस रॉयल्स को 8 विकेट से शिकस्त दी.
Caribbean Premier League: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 का टाइटल जमैका तालावाह (Jamaica Tallawahs) ने जीत लिया है. भारतीय समयानुसार शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में जमैका की टीम ने बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) को 8 विकेट से एकतरफा शिकस्त दी. यह तीसरी बार है, जब जमैका तालावाह ने कैरेबियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी अपने नाम की है. इससे पहले साल 2016 में जमैका की टीम चैंपियन बनी थी.
फाइनल मैच में बारबाडोस रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए. जमैका की टीम के लिए टॉप ऑर्डर ने तो दमदार खेल दिखाया लेकिन मिडिल ऑर्डर और निचला क्रम फ्लॉप रहा. रहकीम कॉर्नवेल (36), काइल मेयर्स (29) और अजाम खान (51) के अलावा अन्य बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए. जमैका की ओर से फेबियन एलन और निकोलस गॉर्डन ने 3-3 विकेट चटकाए. फेबियन एलन 'प्लेयर ऑफ दी मैच' भी चुने गए.
जमैका ने आसानी से जीता मुकाबला
162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका तालावाह की शुरुआत खराब रही और एक रन पर ही पहला विकेट गिर गया. यहां से ब्रेंडन किंग ने 50 गेंद पर 83 रन और शामराह ब्रुक्स ने 33 गेंद पर 47 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत की राह तय कराई. जमैका ने 16.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
CHAMPIONS!!!!! 🏆🏆🏆#CPL22 #BRvJT #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #CPLFinal pic.twitter.com/DFMixoADQ0
— CPL T20 (@CPL) October 1, 2022
ब्रेंडन किंग रहे 'प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट'
ब्रेंडन किंग ने इस सीजन में जमैका के लिए 422 रन बनाए. वह 'प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट' रहे. उन्होंने इस सीजन की 12 पारियों में 38.36 की बल्लेबाजी औसत और 135.25 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस दौरान ब्रेंडन किंग ने एक शतक और दो अर्धशतक भी जड़े.
यह भी पढ़ें-
Watch: मोहम्मद रिजवान ने ऑटोग्राफ देते-देते पैर से उठाया पाकिस्तानी झंडा, अब फैंस हो रहे आग बबूला