Imran Tahir On Ravichandran Ashwin: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के साल 2023 के सीजन के फाइनल मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने ट्रिबेंगो नाइट राइडर्स को मात देते हुए पहली बार ये खिताब अपने नाम किया. गुयाना टीम की कप्तानी कर रहे 44 वर्षीय दिग्गज लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने जीत के बाद इसका श्रेय भारतीय लेग स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी दिया.
इमरान ताहिर ने खिताब जीतने के बाद रविचंद्रन अश्विन का धन्यवाद देने के साथ कहा कि उन्होंने कहा कि मैं अश्विन का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. इस सीजन के शुरू होने से पहले अश्विन ने मुझसे कहा था कि मैं कप्तान के तौर पर सीपीएल के खिताब को जीत सकता हूं. काफी सारे लोगों ने मुझे कप्तान बनाए जाने के बाद मेरा मजाक भी उड़ाया था.
सीपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद बॉलर्स के शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने ट्रिबेंगो नाइट राइडर्स की टीम को सिर्फ 94 रनों के स्कोर पर समेट दिया, जिसमें कप्तान इमरान ताहिर और गुडाकेश मोती ने 2-2 विकेट लिए वहीं ड्वेन प्रिटोरियस ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए.
सईम अयूब के अर्धशतक के दम पर हासिल की आसान जीत
फाइनल मुकाबले में 95 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 15 के स्कोर पर पहला झटका कीमो पॉल के रूप में लगा. इसके बाद युवा खिलाड़ी सईम अयूब ने शाई होप के साथ मिलकर लक्ष्य को 14 ओवरों में हासिल करने के साथ गुयाना को पहली बार सीपीएल खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की. सईम ने 41 गेंदों में 52 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली. बता दें कि इससे पहले गुयाना की टीम 5 बार सीपीएल के फाइनल में जगह बनाने के बावजूद खिताब जीतने में नाकाम रही है.
यह भी पढ़ें...
IND Vs AUS: श्रेयस अय्यर ने खोला कामयाबी का राज़, बताया कैसे शतक लगाकर की ज़ोरदार वापसी