Rahkeem Cornwall Run Out Video: क्रिकेट में पिछले एक दशक से सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर काफी विशेष ध्यान दिया है. इसी बीच वेस्टइंडीज के टीम के खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल ने अपने भारी वजन अलग ही पहचान पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में बनाई है. रहकीम का कुल वजन 143 किलोग्राम है. हालांकि इसके बावजूद वह अपने खेल से फैंस का दिल जरूर जीतने में कामयाब होते हैं. अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी के जरिए कॉर्नवाल टीम के लिए उपयोगी साबित होते हैं.


कैरेबियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में रहकीम कॉर्नवाल बारबाडोस रॉयल्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं. 17 अगस्त को सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ मुकाबले में जब उनकी टीम 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो रहकीम पारी की पहली ही गेंद पर अजीब तरीके से रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. रहकीम के रन आउट को देखकर स्टेडियम में मौजूद हंसने लगे.


रहकीम कॉर्नवाल ने मैथ्यू फोरडे की गेंद को फाइनल लेग की तरफ खेला जिसे वहां फील्डिंग कर रहे क्रिस सोल सही से नहीं पकड़ सके. इसी बीत कॉर्नवाल के साथ बल्लेबाजी करने उतरे कायल मायर्स ने 1 रन लेने का फैसला किया. सोल ने जल्द ही गेंद को दौड़कर पकड़ा और उसे विकेट की तरफ थ्रो किया. इस बीच कॉर्नवाल क्रीज से काफी दूर रहे गए और उन्हें रन आउट होकर वापस पवेलियन जाना पड़ा. कॉर्नवाल जब रन लेने के लिए दौड़े तो ऐसा लगा कि वह जॉगिंग कर रहे हैं और इसी कारण सभी उनके आउट होने के तरीके का अब जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.






बारबाडोस की टीम को मिली 54 रनों की बड़ी हार


इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो सेंट लूसिया किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का स्कोर बनाया था. टीम की तरफ से सीन विलियम्स ने 47 और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 46 रनों की पारी खेली थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए बारबाडोस रॉयल्स की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 147 रन बनाकर सिमट गई. सेंट लूसिया की तरफ से मैथ्यू फोरडे ने 3 जबकि बाकी सभी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किया.


 


यह भी पढ़ें...


World Cup 2023: भारत समेत कौन-कौन सी टीमें सेमीफाइनल में बना सकती हैं जगह? डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी